जोधपुर प्रजापति समाज सम्मान सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न श्री श्रीयादें माता जयंती महोत्सव का सम्मान समारोह आयोजित!
जोधपुर | सुुचना केंद्र टाउन हॉल में जोधपुुुर प्रजापति समाज सम्मान समारोह आयोजित हुआ और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ |
परम पुण्य संत श्री श्रीअमृतराम जी महाराज के सानिध्य मे श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा सोमवार को सूचना केन्द्र के मिनी आडिटोरियम मे सम्पन्न हुवा!
आयोजित समारोह वर्ष 2017 मे हुई श्रीयादे माता जयंती विशाल शोभायात्रा में सहयोग करने वाले सहयोगियो, आर्थिक सहयोगी,भामाशाहों, झाकी पात्रों व प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान, सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले झांकियों का सम्मान किया गया!
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सभी समाज बंधुओं का आभार एवं साधुवाद,जय श्रीराम
कुम्हार समाज
श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा आयोजित इस वर्ष निकली विशाल शोभायात्रा जनवरी 2017 को । जिसका सम्मान समारोह आज सोमवार 18 दिसंबर 2017 सूचना केंद्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम श्री अर्जुन प्रजापति जयपुर, श्री नारायण लाल भोभरिया XEN, विशिष्ट अतिथि के रुप में भरतकुमार तेनगरिया, पार्षद भंवरलाल प्रजापत ,मुख्य संरक्षक दशरथ कुमार कवाड़िया, भंवरलाल ओडिया, पुरखाराम लाडनवा, प्रकाशचंद जाजपरा, शशि प्रकाश प्रजापत, माणकलाल कवाड़िया, सुधीर डुगट,महंत श्री अमृतराम जी महाराज जूना रामद्वारा चांदपोल के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री श्रीयादे माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना के साथ किया। तत्पश्चात अतिथियों को साफा,माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।एवम जोधपुर शहर के कुम्हार समाज के 55 प्रखंडों के प्रखंड प्रमुखों ,सहायक प्रखंड प्रमुख, आर्थिक सहयोगियो का शोभायात्रा के रास्ते में सेवाएं देने वाले विशेष सहयोगियो का श्रेष्ठ झांकियां, प्रथम स्थान पर फतेहसागर प्रखंड से शिव विवाह में बारात में नृत्य करते हुए। द्वितीय स्थान पर अशोक नगर प्रखंड से भेरुजी नृत्य पानी मे खड़े नृत्य करते हुए, तृतीय स्थान पर बलदेव नगर प्रखंड से श्रीनाथजी की झांकी व सांत्वना पुरस्कार के रुप में नई सड़क प्रखंड से श्री कृष्ण की झांकी, भट्टी की बावड़ी प्रखंड से भारतीय आर्मी की झांकी, राइकाबाग़ से श्री कृष्णा अर्जुन की झाँकीयो को सम्मानित किया गया। साथ प्रखंड प्रमुखों, सहायक प्रखंड प्रमुखो ,आर्थिक सहयोगियों या विशेष सहयोगियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं समाजसेवियों सहित 560 लोगो का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में हुक्माराम सिंगाटीया लालचन्द शंखवाया, केशवकुमार कवाड़िया, मुन्नाराम मोरवाल, नवरत्न जलवानिया, अमित सिंगाटीया, रामकिशोर सोतवाल, सत्यनारायण कवाड़िया,बाल किशन बी.के. घोड़ेला, संतोष भोभरिया, ओमप्रकाश घोड़ेला, भंवरलाल लाडणवा, महेंद्र घोड़ेला दिलीप बागोरिया, तेजाराम मन्धनिया, हीरालाल ब्रान्धणा ,बद्री नारायण सिनवाडिया, प्रभुराम मंडावरा, तरुण सोतवाल, कृष्णा जाजपुरा, मदनलाल ब्रान्धणा, धर्मेंद्र गुड़िया, धर्माराम सिनावड़िया,जय किशन जलवाणीया,मुकेश जलवाणीया, सहित कई समाज बंधुओं इस कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन केशवकुमार कवाड़िया ,हुकमाराम सिंगाटीया ने किया।

🏳 जय बाबा री सा 🏳
प्रजापति युवा शक्ति संस्थान को
आज एक ओर उपलब्धि मिली सभाज के भामाशाहों के हाथो से
इससे हमारी युवा शक्ति का मनोबल ओर बढेगा व हमारी अच्छी सोच व सेवा का अच्छा परिणाम हमेशा मिलेगा । हम सभी को ऐसे ही आगे बढना है।
ओर समाज को एकता के मागृ पर लाना है सभी युवा साथियों का तहे दिल से बधाई देता हु ।जो इस संगठन से जुड़े है ।
🙏🙏🙏🙏 धन्यवाद
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सबका साथ समाज का विकास
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
भरत धोड़ेला जी और केेेशव जी kawadiya आपने डिजिटल प्रजापति समाज मुहिम को सपोर्ट किया