प्रजापति समाज इंफोर्मेशन : प्रजापति कार्यक्रम 2017

Prajapati Samaj Information

सभी भाइयो से बन्धुओ से निवेदन है प्रजापति समाज कि साइट से जुडे रहे और समाज की नयी जानकारी एव्म सुचना का प्रचार प्रचार करने मे योगदान दे । प्रजापति समाज के जनहित मे जारी । #प्रजापति समाज इंफो #Prajapati Samaj NEWS #Prajapati #डिजिटल प्रजापति समाज मुहिम

Showing posts with label प्रजापति कार्यक्रम 2017. Show all posts
Showing posts with label प्रजापति कार्यक्रम 2017. Show all posts

Monday, 18 December 2017

जोधपुर प्रजापति समाज सम्मान सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न


जोधपुर प्रजापति समाज सम्मान सम्मेलन सफलता  पूर्वक संपन्न  


श्री श्रीयादें माता जयंती महोत्सव का सम्मान समारोह आयोजित!


जोधपुर | 

सुुचना केंद्र टाउन हॉल में जोधपुुुर प्रजापति समाज  सम्मान समारोह आयोजित हुआ और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ  |



परम पुण्य संत श्री श्रीअमृतराम जी महाराज के सानिध्य मे श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा सोमवार को सूचना केन्द्र के मिनी आडिटोरियम मे सम्पन्न हुवा!

 आयोजित समारोह वर्ष 2017 मे हुई श्रीयादे माता जयंती विशाल शोभायात्रा में सहयोग करने वाले सहयोगियो, आर्थिक सहयोगी,भामाशाहों, झाकी पात्रों व प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान, सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले झांकियों का सम्मान किया गया!
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सभी समाज बंधुओं का आभार एवं साधुवाद,जय श्रीराम


कुम्हार समाज
श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा आयोजित इस वर्ष निकली विशाल शोभायात्रा जनवरी 2017 को  । जिसका सम्मान समारोह आज सोमवार  18 दिसंबर 2017 सूचना केंद्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम श्री अर्जुन प्रजापति जयपुर, श्री नारायण लाल भोभरिया XEN, विशिष्ट अतिथि के रुप में भरतकुमार तेनगरिया, पार्षद भंवरलाल प्रजापत ,मुख्य संरक्षक दशरथ कुमार कवाड़िया, भंवरलाल ओडिया, पुरखाराम लाडनवा, प्रकाशचंद जाजपरा, शशि प्रकाश प्रजापत, माणकलाल कवाड़िया, सुधीर डुगट,महंत श्री अमृतराम जी महाराज जूना रामद्वारा चांदपोल के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री श्रीयादे माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना के साथ किया। तत्पश्चात अतिथियों को साफा,माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।एवम जोधपुर शहर के कुम्हार समाज के 55 प्रखंडों के प्रखंड प्रमुखों ,सहायक प्रखंड प्रमुख,  आर्थिक सहयोगियो का शोभायात्रा के रास्ते में सेवाएं देने वाले विशेष सहयोगियो का श्रेष्ठ झांकियां, प्रथम स्थान पर फतेहसागर प्रखंड से शिव विवाह में बारात में नृत्य करते हुए। द्वितीय स्थान पर अशोक नगर प्रखंड से भेरुजी नृत्य पानी मे खड़े नृत्य करते हुए, तृतीय स्थान पर बलदेव नगर प्रखंड से श्रीनाथजी की झांकी व सांत्वना पुरस्कार के रुप में नई सड़क प्रखंड से श्री कृष्ण की झांकी, भट्टी की बावड़ी प्रखंड से भारतीय आर्मी की झांकी, राइकाबाग़ से श्री कृष्णा अर्जुन की झाँकीयो को सम्मानित किया गया। साथ प्रखंड प्रमुखों, सहायक प्रखंड प्रमुखो ,आर्थिक सहयोगियों या विशेष सहयोगियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं समाजसेवियों सहित 560 लोगो का सम्मान किया गया।
      कार्यक्रम में हुक्माराम सिंगाटीया लालचन्द शंखवाया, केशवकुमार कवाड़िया, मुन्नाराम मोरवाल, नवरत्न जलवानिया, अमित सिंगाटीया, रामकिशोर सोतवाल, सत्यनारायण कवाड़िया,बाल किशन बी.के. घोड़ेला, संतोष भोभरिया, ओमप्रकाश घोड़ेला, भंवरलाल लाडणवा, महेंद्र घोड़ेला  दिलीप बागोरिया, तेजाराम मन्धनिया, हीरालाल ब्रान्धणा ,बद्री नारायण सिनवाडिया, प्रभुराम मंडावरा, तरुण सोतवाल, कृष्णा जाजपुरा, मदनलाल ब्रान्धणा, धर्मेंद्र गुड़िया, धर्माराम सिनावड़िया,जय किशन जलवाणीया,मुकेश जलवाणीया, सहित कई समाज बंधुओं इस कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन केशवकुमार कवाड़िया ,हुकमाराम सिंगाटीया ने किया।







          





        

  


     










🏳 जय बाबा री सा 🏳
प्रजापति युवा शक्ति संस्थान को
आज एक ओर उपलब्धि मिली सभाज के भामाशाहों के हाथो से
इससे हमारी युवा शक्ति का मनोबल ओर बढेगा व हमारी अच्छी सोच व सेवा का अच्छा परिणाम हमेशा मिलेगा । हम सभी को ऐसे ही आगे बढना है।
ओर समाज को एकता के मागृ पर लाना है सभी युवा साथियों का  तहे दिल से बधाई देता हु ।जो इस संगठन से जुड़े है ।
   🙏🙏🙏🙏 धन्यवाद    
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹  
सबका साथ समाज का विकास
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
भरत धोड़ेला जी और केेेशव    जी kawadiya   आपने डिजिटल  प्रजापति समाज मुहिम को सपोर्ट किया











Friday, 8 December 2017

रोहिट पट्टी प्रजापति समाज सभा द्वारा आयोजन प्रतिभावान छात्र-छात्रओं का सम्मान समारोह

रोहिट पट्टी प्रजापति समाज सभा द्वारा आयोजन प्रतिभावान छात्र-छात्रओं का सम्मान समारोह का आयोजन 25 दिसम्बर को रखा गया है 



धन्यवाद जी डिजिटल प्रजापति समाज मुहिम का सपोर्ट करने के लिये 

Wednesday, 6 December 2017

भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाईजेशन (रजि.)प्रजापति समाज मध्य प्रदेश आवश्यक बेठक-प्रादेशिक पदाधिकारियों की घोषणा-मुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात

भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाईजेशन (रजि.)
प्रजापति समाज मध्य प्रदेश
आवश्यक बेठक-प्रादेशिक पदाधिकारियों की घोषणा-मुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात



दिनांक 6-12-2017 ,समय दोपहर-12 बजे
स्थान-हिंदी भवन पॉलिटेक्निक चौराहा CM हाउस के पास भोपाल
बेठक मे उपस्थित होगे
माननीय विधायक श्री आर.डी. प्रजापति जी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश प्रजापति जी
प्रदेश संयोजक श्री सीताराम प्रजापति जी
प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रजापति मिथलेश ख़लीफ़ा जी
व सभी प्रदेश ज़िला पदाधिकारी वरिष्ठगण
बेठक मे मध्य प्रदेश के सभी पदाधिकारियो की घोषणा व सम्मान समारोह एवं संगठन की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।तत्पश्चात प्रदेश मे कुम्हार समुदाय को ज़मीन व मिट्टी वा रायलटी जेसी प्रमुख समस्याओ को लेकर
श्री शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल से मुलाक़ात एवं वार्तालाप करने वा समस्याओ के समधान हेतु ज्ञापन प्रेषित करेंगे आप सभी पदाधिकारियो से आग्रह हे आवश्यक रूप से पधारे
प्रजापति मिथलेश ख़लीफ़ा
प्रदेश अध्यक्ष
भा.प्र.हि.आ.प्रजापति समाज (म.प्र.)

Sunday, 3 December 2017

सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं जोड़ों का पंजीयन का शुभारंभ

 सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं जोड़ों का पंजीयन का शुभारंभ

आभानेरी(राजस्थान):-(सुरेश प्रजापति) राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के तत्वाधान में 17 फरवरी 2018 को आभानेरी चांंदबावड़ी में होने जा रहे “अद्वितीय प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मलेन” के जोड़ों के रजिस्ट्रेशन हेतु रजिस्ट्रेशन कार्यालय का विधि विधान से गणेश पूजन कर किया शुभारंभ । प्रदेश सचिव कैलाश सुमा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संरक्षक मल्लाराम प्रजापति व अतिथि महासभा के प्रदेश महासचिव अमरसिंह सलावद प्रदेश विधि सलाहकार विश्राम प्रजापति रानापाड़ा , जिला संयोजक रमेश ठेकेदार रहे साथ ही उदघाटन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मानसिंह प्रजापति, मुख्य महासचिव लालालराम गुल्लाना कोषाध्यक्ष भरतलाल आभानेरी विधि सलाहकार विश्राम दयाल पुन्द्रपाड़ा, हुकम बांदीकुई जतिराम पातरखेड़ा व अन्य समाज बंधू उपस्थित रहे। कार्यालय के शुभारंभ के शुभ अवसर पर सम्मलेन के लिए जोड़ो का रजिस्ट्रेशन भी हुआ

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न

 सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न



श्यामपुर(मध्य प्रदेश):-(प्रजापति हलचल) श्यामपुर में प्रजापति समाज विवाह सम्मेलन को लेकर श्यामपुर की प्रजापति समाज सेवा समिति द्वारा विवाह सम्मेलन की रुपरेखा तैयार की सुनील प्रजापत ने बताया कि बैठक में 22 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए अधिक से अधिक जोड़ो के लिए सभी पदाधिकारियों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने की दिशा निर्देश दिए बैठक में श्यामपुर समिति अध्यक्ष
हरिसिंह प्रजापति भोपाल जिला अध्यक्ष होतम सिंह प्रजापति जी समिति सचिव रामस्वरूप प्रजापति एवं प्रजापति समाज के गणमान्य बंधू उपस्थित थे

मंदिर समिति अध्यक्ष के चुनाव 21 दिसंबर को

 मंदिर समिति अध्यक्ष के चुनाव 21 दिसंबर को


डेगाना ( नागौर ) ( रामकिशोर प्रजापत ) श्री श्रीयादे माता मंदिर डेगाना में अध्यक्ष विष्णुलाल प्रजापत की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें श्रीयादे माता मंदिर समिति डेगाना के चुनाव कराने को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों एवं आम स्वजातीय बन्धुओं से विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी 21 दिसम्बर को कार्यकारिणी के चुनाव कराने का ऐलान किया है। आगामी 21 दिसम्बर को श्रीयादे माता मंदिर समिति डेगाना कार्यकारिणी के चुनावों को लेकर डेगाना तहसील क्षेत्र के गांवों में प्रजापत समाज के हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंच कर डेगाना में चुनावो को लेकर आम सभा में पहुचने के लिए अपील करते हुए जोरशोर से प्रचार प्रसार करने का प्रस्ताव पारित किया।  बैठक में महामंत्री ताराचंद नरानीया, कोषाध्यक्ष रामलाल मिथड़िया, सचिव जेठाराम झगड़वास, पिंटू प्रजापत, पांचाराम चौसली सहित दर्जनों प्रजापत समाज के लोगो ने शिरकत की और चुनाव कराने को लेकर अपना समर्थन दिया ।

Thursday, 23 November 2017

मालवी प्रजापति समाज की बैठक सामूहिक विवाह सम्मेलन तैयारी हेतु 10 को

मालवी प्रजापति समाज की बैठक सामूहिक विवाह सम्मेलन तैयारी हेतु 10 को

धार(मध्य प्रदेश):-(प्रजापति हलचल) मालवी प्रजापति समाज धार के तत्वाधान में आयोजित 10वां सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी हेतु 10 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे मालवी प्रजापति धर्मशाला बदनावर में आयोजित होगी बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन को लेकर चर्चा होगी जिसमें सभी का सुझाव एवं मार्गदर्शन लिया जाएगा सामूहिक विवाह सम्मेलन में गत 10 वर्षों के अंतर्गत 253 जोड़ों का विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ

प्रजापति समाज डेगाना की बैठक 1 दिसंबर को

प्रजापति समाज डेगाना की बैठक 1 दिसंबर को

डेगाना(नागौर):-(राम किशोर प्रजापति)प्रजापत समाज तहसील डेगाना की आवश्यक बैठक अगामी एक दिसम्बर को श्रीयादे माता मंदिर डेगाना में होगी आयोजित समाज अध्यक्ष विष्णुलाल प्रजापत ने बताया कि एक दिसम्बर को प्रातः 11 बजे प्रजापत समाज की बैठक आयोजित की गई हैं जिसमे श्रीयादे माता मंदिर समिति कार्यकारिणी डेगाना के चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी और इसी बैठक में चुनावी तिथि की घौषणा की जायेगी ।बैठक में मंदिर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं प्रजापत समाज के नागरिक भाग लेंगे ।

प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन 2018

प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन 2018

जोधपुर पट्टी श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान (रजि.) जोधपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनायें |

आयोजन : विक्रम संवत 2074 ,फाल्गुन शुक्ल 3,
दिनांक : रविवार  18 फरवरी 2018

स्थल : आर्य समाज भवन ,PNT कॉलोनी के पास शास्त्री नगर के पास , जोधपुर 

नोट : बाहर से आने वाले पंजीकृत जोड़ो एवं अतिथियों के लिये विवाह की पूर्व संध्या पर आयोजन स्थल पर ठहरने की व्यवस्था की गई है |

कार्यक्रम :श्री यादे माता मंदिर ,हनुमान जी की भाकरी ,नई सड़क ,जोधपुर 
अधिक जानकारी के लिये पर कार्यलय नंबर पर सम्पर्क कर सकते है  : 0291-3207214 या आप इस फोटो में नंबर दिए गये है आप उनसे संर्पक कर सकते है अधिक जानकारी पा सकते है | 


"आपसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम की सूचना समाज के बधुओं को भेजकर अपने  आप को डिजिटल प्रजापति समाज का सपोर्टर बनाये  और  समाज को डिजिटल बनाने में योगदान दे"  | 

आपका अपना डिजिटल प्रजापति समाज 
 Founder
नरेश प्रजापति मोगड़ा ,Mobile No:7742119508
Founder of Zx techno World as IT Engineer .

कृपया ध्यान दे : प्रजापति समाज के लिए जनहित में जारी  |

इस खबरें पर आपका विचार है वो आप कमेंट में लिख सकते है | 

क्या आप जुड़ना चाहते है डिजिटल प्रजापति समाज मुहिम से तो संर्पक करे 7742119508

Wednesday, 22 November 2017

गोविंद प्रजापत शाहपुरा तहसील अध्यक्ष मनोनीत

गोविंद प्रजापत शाहपुरा तहसील अध्यक्ष मनोनीत

शाहपुरा(भीलवाड़ा):-(प्रजापति हलचल) राष्ट्रीय कुम्हार महासभा की बैठक शाहपुरा बस स्टैंड देवनारायण मंदिर में आयोजित की गई बैठक में प्रदेश व जिला के पदाधिकारी के नेतृत्व कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र जी कुम्हार प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल लाल कुम्हार जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति महामंत्री श्रवण जी कुम्हार जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति ने शाहपुरा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शाहपुरा तहसील अध्यक्ष गोविंद कुम्हार व नगर प्रभारी राजकुमार शाहपुरा ग्रामीण प्रभारी कमलेश जी कुम्हार और सरंक्षक लादू लाल कुम्हार को मनोनीत किया बैठक मैं जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति अपने उद्बोधन में कहा कि युवा साथी आगे आकर सामाजिक जिम्मेदारी निभाऐ एवं राजनीतिक स्तर पर भी अपने समाज को आगे आना चाहिए एवं समाज सुधार पर जोर दियाजाऐ एवं शिक्षा स्तर को भी ऊंचाइयों की ओर लाना पड़ेगा और बैठक में गणेश मदन भेरु बाल किशन दिनेश बिरजू महावीर रामस्वरूप आदि उपस्थित थे

Tuesday, 21 November 2017

छात्र संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसंबर

छात्र संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसंबर

बारा/बालोतरा:-(ईश्वर प्रजापत)अखिल भारतीय प्रजापति छात्र संघ की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बारा कॉलेज ग्राउंड के पीछे स्थित अग्रवाल मैरिज हॉल के चतुर्थ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 25 दिसंबर 2017 को रखा गया है छात्र संघ जिला अध्यक्ष हेमंत प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम के लिए मनोज प्रजापति को संयोजक व सुनील प्रजापति को संयोजक बनाया गया कार्यक्रम में वर्ष 2017 में 25% से अधिक अंक प्राप्त करें वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा साथ ही राज्य के सेवाओं में समाज बंधुओं को भी कार्यक्रम में सम्मान किया जाना है बारा मैं प्रजापति छात्र संगठन 3 बरस से लगाता प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर्ता आ रहा है सक्शन योगेश प्रजापति ने बताया किस समाज के समाज के बोर्ड परीक्षा में 75 अंक से ज्यादा लाने वाले को सम्मानित किया जाएगा

मालवी गुजराती प्रजापति समाज का विवाह सम्मेलन 10 दिसंबर को मंदसौर में

मालवी गुजराती प्रजापति समाज का विवाह सम्मेलन 10 दिसंबर को मंदसौर में



मंदसौर:-(प्रजापति हलचल) मालवी-गुजराती प्रजापति समाज विकास समिति मंदसौर द्वारा 10 दिसम्बर 17 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह के लिए एक आवश्यक बैठक बंजारी बालाजी पानपुर पर रखी गई। बैठक में समिति द्वारा पाती व अंकोरा वितरित किया गया,साथ ही समिति द्वारा दूल्हे को सफारी सूट का कपड़ा दिया गया जिससे सभी दूल्हे एक ही पोशाक में आयेगे। श्री कमलेश प्रजापति मंदसौर किला वाले कि और से सभी बालिकाओ को चुन्नी ड्रेस वितरित की गई बैठक में सामूहिक विवाह की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा विवाह की रूपरेखा बनाई गई प्रातः 7 बजे बारात के आगमन से लेकर स्वागत तोरण भोजन पाणिग्रह संस्कार,सम्मान समारोह अतिथियों का आगमन,तथा विदाई तक कि समय-सारणी की जानकारी दी गई बैठक में सभी वर-वधु पक्ष के अलावा बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Monday, 20 November 2017

समाज विकास में युवा आगे आएं – दिनेश प्रजापति

समाज विकास में युवा आगे आएं – दिनेश प्रजापति

कोटा(राजस्थान):-(प्रजापति हलचल) शक्ति के आव्हान पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में रक्तदान के प्रति लोगो की सोच , एवं संगठन के माध्यम से समाज में एकता के विषय पर विचार रखकर युवाओ से संगठन से जुड़कर समाज के हरसंभव कार्य के लिए प्रयास करने की अपील की गई । कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के युवा महासचिव भाजपा आईटी विभाग के दिनेश प्रजापति एवं भाजपा युवा नेता मनीष प्रजापति एवं युवा साथी उपस्थित रहे

भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन चंडीगढ़ की बैठक में OBC बचाओ मंच को समर्थन

भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन चंडीगढ़ की बैठक में OBC बचाओ मंच को समर्थन

चंडीगढ़:-(प्रजापति हलचल) भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन चण्डीगढ़ इकाई की बैठक पूर्ण रूप से सफल रही। इस बैठक में कार्यकारिणी विस्तार और ट्राई सिटी में रह रहे समाज के बुद्धिजीवी भाइयों को जोड़ने की योजना का निर्णय किया गया। और ओबीसी बचाओ मंच के अन्तर्गत सर आर सी लिंबा और उनकी टीम पिछड़ा वर्ग के लिए संघर्षरत है उनको भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन चण्डीगढ़ इकाई ने अपना सहयोग देने का निर्णय किया। इस बैठक में प्रजापति रविन्द्र जी, प्रजापति दिलबाग जी, प्रजापति दिलीप जी, प्रजापति गिरजेश चंद, प्रजापति राहुल , और प्रजापति अजय उपस्थित थे

धूमधाम से मनाया गया प्रजापति महासभा काशीपुर (पंजीकृत), उत्तराखण्ड का पाँचवां स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया प्रजापति महासभा काशीपुर (पंजीकृत), उत्तराखण्ड का पाँचवां स्थापना दिवस

काशीपुर(उत्तराखंड):-( प्रजापति हलचल) 18 नवंबर 2017 को मानपुर रोड पर विजय चुनरिया मण्डप में प्रजापति महासभा काशीपुर (पंजीकृत), उत्तराखण्ड का पाँचवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० शैलेन्द्र सिंह कुम्भार ने दीप प्रज्वलित कर एवं श्री दक्ष प्रजापति जी की स्तुति करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, महासभा अध्यक्ष श्री राजेश गोला एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं०सूरज प्रकाश प्रजापति और महासचिव इं० मुकेश कुमार प्रजापति ने किया। स्थापना दिवस के अवसर काशीपुर के अतिरिक्त रामनगर, मुरादाबाद, जसपुर, रुद्रपुर एवं आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ो प्रजापतियों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पिलखुवा (हापुड़), यू पी से आये कवि सतीश वर्धन ने काव्य पाठ किया। कवि विवेक प्रजापति की देशभक्ति और ओजपूर्ण कविताओं को सुन पूरा हाल तालियों से गूँज उठा। काशीपुर की उभरती नन्ही गायिका रिया गोला के गाये गीतों को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इसी क्रम में कु० प्रियंका गोला द्वारा गिटार की धुन सुनाकर लोगो का मन मोह लिया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और समाज का नाम रोशन करने के लियें के०पी०सिंह प्रजापति(PCS), डॉ० शैलेन्द्र सिंह कुम्भार, डॉ० अर्चना कुम्भार, कवि विवेक प्रजापति और कवि सतीश वर्धन प्रजापति को *प्रजापति रत्न,* कु०रिया गोले और श्री कपिल देव प्रजापति [PCS (J)] को *प्रजापति गौरव,* कु० महिमा प्रजापति, प्रियंका गोला और कु०ईषिता प्रजापति को *प्रजापति प्रतिभा* की उपाधि से सम्मानित किया। रुद्रुपर से आये महासभा के जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र प्रजापति ने काशीपुर इकाई द्वारा समाज सेवा में किये गये कार्यो की सराहना करते हुये संस्था की हौसला अफजाई की।
प्रदेश महासचिव श्री कैलाश चन्द्र प्रजापति एडवोकेट एवं महासभा संरक्षक प्रजापति जयप्रकाश आर्य ने सर्वसम्मति से *श्री राजेश कुमार गोला को अध्यक्ष, इं० सूरज प्रकाश प्रजापति को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं०मुकेश कुमार प्रजापति को महासचिव एवं इं० पतराम सिंह प्रजापति को कोषाध्यक्ष* पुनः निर्वाचित घोषित कर बधाई एवं शुभकामनायें दी, तत्पश्चात अध्यक्ष श्री राजेश कुमार गोला ने कार्यकरिणी को विस्तारित करते हुये *सर्व श्री फकीर चन्द्र गोला एवम वीर सिंह प्रजापति को उपाध्यक्ष, मंगत सिंह प्रजापति एवम मनोज गोला को संयुक्त सचिव, हरिओम गोला, मदन लाल गोला, कवि विवेक प्रजापति और चमन सिंह प्रजापति को उपसचिव, महेश कुमार गोला, रवि प्रजापति”अज्जू”, विशाल कुमार प्रजापति और राम कुमार गोला को संगठन मन्त्री, प्रेम सिंह प्रजापति और छत्रपाल सिंह प्रजापति को प्रचार मन्त्री* मनोनीत किया। महासभा के जिला महासचिव डॉ० ओमराज सिंह प्रजापति, संगठन मन्त्री मनोज प्रजापति, कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष विमल प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमेर सिंह प्रजापति ने नवगठित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रीमती अनिता गोला, शशि प्रजापति, पुष्पा गोला, निशा गोले, राजबाला प्रजापति, कुसुम प्रजापति, कु० शिवानी प्रजापति, सर्व श्री नरेश, राजेश, कृतज्ञ, प्रेम, राजीव, देवेंद्र, कमल, विनोद, विरेन्द्र, सोमपाल प्रजापति, सुमित प्रजापति आदि सैंकड़ो सामाजिक बन्धुओं ने भाग लिया। महासभा अध्यक्ष श्री राजेश गोला ने मण्डप स्वामी श्री हरवंश प्रजापति जी और कार्यक्रम में आये सभी सामाजिक बन्धुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Thursday, 16 November 2017

दौसा जिले के अद्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रचार प्रसार शुरू

दौसा जिले के अद्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रचार प्रसार शुरू

आभानेरी(दौसा):-( सुरेश प्रजापति) राष्ट्रीय प्रजापति महासभा राजस्थान द्वारा अद्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन, आभानेरी, बांदीकुईका प्रचार दौसा जिले में प्रारम्भ करते हुए दौसा जिला के संयोजक पन्नालाल प्रजापत्ति, जिला अध्यक्ष अध्यक्ष मानसिंह बांदीकुई, जिला कोषध्यक्ष भरत लाल जी आभानेरी, जिला मुख्य महासचिव लालाराम गुल्लाना, जिला महासचिव राम रतन बांदीकुई आदि प्रचार के लिए रवाना होते हुए।
जिला मुख्य महासचिब लालाराम गुल्लाना ने बताया की आरपीएम जिला दौसा के पदाधिकारियो ने दौसा जिले सैंथल की प्रचार प्रसार प्रारम्भ करने के लिए जाते हुए | 




Friday, 13 October 2017

प्रजापति युवक युवती परिचय सम्मेलन जोधपुर

प्रजापति युवक युवती परिचय सम्मेलन जोधपुर





  
दिनांक 12 नवम्बर 2017 को स्थान:- टाऊन हॉल हाईकोर्ट रोड जोधपुर मे समय :- 11 बजे से आयोजित किया जा रहा हे ।सभी प्रजापती भईयो और बहनो  👫से निवेदन है की आप सभी इस प्रोग्राम का हिसा बने   | 




#Support Digital Prajapati Samaj Muhim from Prajapati Samaj Information 


क्या आप आपने समाज कि अपनी वेबसाइट के Advertisement Business Partner ( ZxAdword Partner) बनना चाहते है तो सम्पर्क करे ।  Naresh @917742119508

विज्ञापन के लिए संपर्क करें

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
अपने व्यवसाय का विज्ञापन के लिए क्लिक करे : Example : ZxAdword 01

अपने व्यवसाय के विज्ञापन लिए संपर्क करे | Only for Business Purpose Call Only

अपने व्यवसाय के  विज्ञापन  लिए संपर्क करे | Only for Business Purpose Call Only
Zx techno World @ 7742119508

Our Message

सभी भाइयो से बन्धुओ से निवेदन है प्रजापति समाज कि साइट से जुडे रहे और समाज की नयी जानकारी एव्म सुचना का प्रचार प्रचार करने मे योगदान दे । प्रजापति समाज के जनहित मे जारी । #प्रजापति समाज इंफो

Multiple Ads

Dost Let's Connect with Me

Let's Connect with Insta Family - Digital Narsa✨💹

Translate

Side Search bar




Our Visitors Counter : Total Pageviews

अपने व्यापार का विज्ञापन को बुक करें !! जल्दी करे लिमिटेड ऑफर

अपने व्यापार का विज्ञापन को बुक करें !! जल्दी करे लिमिटेड ऑफर
31 दिसंबर 2022 तक लागू |

ZxAd's @1 Shri Yade Contractor Mogra Jodhpur

ZxAd's @1 Shri Yade Contractor Mogra Jodhpur
We are Provide Service of Bhawan Nirman and Marbel Material. NH-62 , Near Pali Road , Mogra Kalan , Jodhpur Rajasthan - 342802

Online User Active :

डिजिटल प्रजापती समाज से जुडने के लिये क्लिक करे ।

डिजिटल प्रजापती समाज से जुडने के लिये क्लिक करे ।
आओ समाज को डिजिटल बनाये :

डिजिटल प्रजापति समाज Supporter

Popular Posts

Side Bar Ads 03

प्रजापति समाज की खबरे

Name

Email *

Message *

अपनी राय देने के लिये क्लिक करे सम्पर्क फोर्म जरुर भरे

अपनी राय देने के लिये क्लिक करे सम्पर्क  फोर्म जरुर भरे
सम्पर्क फोर्म जरुर भरने के लिये यहा क्लिक करे

Side Bar ads 04

KeyWord Of Our Site

#news
#Events
#Local Social People Connectivity
#Social_Service
#Digital_Prajapati_Samaj_Muhim_2017

#Blogger
#Meri_Kalam_Se
#Art_0f_Mati
#MatiKala

#Ek_Digital_Yogdan_samaj_ke_Hit_me_Jari


Side Bar Multiplex Ads 02

Digital Marketing Services : Contact Us

Powered by Blogger.