Wednesday, November 22, 2017 |
|
गोविंद प्रजापत शाहपुरा तहसील अध्यक्ष मनोनीत
शाहपुरा(भीलवाड़ा):-(प्रजापति हलचल) राष्ट्रीय कुम्हार महासभा की बैठक शाहपुरा बस स्टैंड देवनारायण मंदिर में आयोजित की गई बैठक में प्रदेश व जिला के पदाधिकारी के नेतृत्व कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र जी कुम्हार प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल लाल कुम्हार जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति महामंत्री श्रवण जी कुम्हार जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति ने शाहपुरा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शाहपुरा तहसील अध्यक्ष गोविंद कुम्हार व नगर प्रभारी राजकुमार शाहपुरा ग्रामीण प्रभारी कमलेश जी कुम्हार और सरंक्षक लादू लाल कुम्हार को मनोनीत किया बैठक मैं जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति अपने उद्बोधन में कहा कि युवा साथी आगे आकर सामाजिक जिम्मेदारी निभाऐ एवं राजनीतिक स्तर पर भी अपने समाज को आगे आना चाहिए एवं समाज सुधार पर जोर दियाजाऐ एवं शिक्षा स्तर को भी ऊंचाइयों की ओर लाना पड़ेगा और बैठक में गणेश मदन भेरु बाल किशन दिनेश बिरजू महावीर रामस्वरूप आदि उपस्थित थे
0 $type={blogger}:
Post a Comment