प्रजापति वैवाहिक पत्रिका delhi
🔻🔻 अति आवश्यक सूचना 🔻🔻
हम अपने सर्वाधिक लोकप्रिय
"प्रजापति वैवाहिक पत्रिका (दिल्ली)"
के टेलीग्राम ग्रुप पर निःशुल्क नए सदस्य सीधे बनने हेतु लिंक को आज रविवार दिनांक 12 दिसंबर 2021 को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खोल रहे हैं। लिंक 🔗 यहां 🔻 है
https://t.me/+JOFQ4hl91mIzMjhl
इस लिंक को क्लिक करके ग्रुप की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है, यह अपने परिवार में विवाह योग्य प्रजापति युवक-युवती हेतु उचित मैच खोजने में सहायक सिद्ध होगी। इस लिंक के माध्यम से विवाह योग्य बच्चों को भी ग्रुप से जोड़ें।
इसके लिए यह आवश्यक है कि नए बने सदस्य को अपनी प्रोफाइल में पूरा नाम एवं फोटो डालना होगा और पुष्टीकरण हेतु उनसे किसी भी एडमिन द्वारा संपर्क किया जा सकता है। छिपी हुई पहचान अथवा संतोषजनक उत्तर प्राप्त ना होने की परिस्थिति में उन्हें सदस्यता से वंचित भी किया जा सकेगा।
कृपया अपने स्वजातीय साथी एवं रिश्तेदार को यह लिंक अवश्य शेयर करें एवं ध्यान रखें यह लिंक केवल निर्धारित समय के लिए सक्रिय रहेगी।
धन्यवाद ... 🙏
-----
प्रजापति वैवाहिक पत्रिका संचालन मंडल
नई दिल्ली
0 $type={blogger}:
Post a Comment