Thursday, November 23, 2017 |
|
प्रजापति समाज डेगाना की बैठक 1 दिसंबर को
डेगाना(नागौर):-(राम किशोर प्रजापति)प्रजापत समाज तहसील डेगाना की आवश्यक बैठक अगामी एक दिसम्बर को श्रीयादे माता मंदिर डेगाना में होगी आयोजित समाज अध्यक्ष विष्णुलाल प्रजापत ने बताया कि एक दिसम्बर को प्रातः 11 बजे प्रजापत समाज की बैठक आयोजित की गई हैं जिसमे श्रीयादे माता मंदिर समिति कार्यकारिणी डेगाना के चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी और इसी बैठक में चुनावी तिथि की घौषणा की जायेगी ।बैठक में मंदिर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं प्रजापत समाज के नागरिक भाग लेंगे ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment