Tuesday, November 21, 2017 |
|
मालवी गुजराती प्रजापति समाज का विवाह सम्मेलन 10 दिसंबर को मंदसौर में
मंदसौर:-(प्रजापति हलचल) मालवी-गुजराती प्रजापति समाज विकास समिति मंदसौर द्वारा 10 दिसम्बर 17 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह के लिए एक आवश्यक बैठक बंजारी बालाजी पानपुर पर रखी गई। बैठक में समिति द्वारा पाती व अंकोरा वितरित किया गया,साथ ही समिति द्वारा दूल्हे को सफारी सूट का कपड़ा दिया गया जिससे सभी दूल्हे एक ही पोशाक में आयेगे। श्री कमलेश प्रजापति मंदसौर किला वाले कि और से सभी बालिकाओ को चुन्नी ड्रेस वितरित की गई बैठक में सामूहिक विवाह की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा विवाह की रूपरेखा बनाई गई प्रातः 7 बजे बारात के आगमन से लेकर स्वागत तोरण भोजन पाणिग्रह संस्कार,सम्मान समारोह अतिथियों का आगमन,तथा विदाई तक कि समय-सारणी की जानकारी दी गई बैठक में सभी वर-वधु पक्ष के अलावा बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment