Monday, November 20, 2017 |
|
समाज विकास में युवा आगे आएं – दिनेश प्रजापति
कोटा(राजस्थान):-(प्रजापति हलचल) शक्ति के आव्हान पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में रक्तदान के प्रति लोगो की सोच , एवं संगठन के माध्यम से समाज में एकता के विषय पर विचार रखकर युवाओ से संगठन से जुड़कर समाज के हरसंभव कार्य के लिए प्रयास करने की अपील की गई । कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के युवा महासचिव भाजपा आईटी विभाग के दिनेश प्रजापति एवं भाजपा युवा नेता मनीष प्रजापति एवं युवा साथी उपस्थित रहे
0 $type={blogger}:
Post a Comment