Sunday, December 03, 2017 |
|
सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं जोड़ों का पंजीयन का शुभारंभ
आभानेरी(राजस्थान):-(सुरेश प्रजापति) राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के
तत्वाधान में 17 फरवरी 2018 को आभानेरी चांंदबावड़ी में होने जा रहे
“अद्वितीय प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मलेन” के जोड़ों के रजिस्ट्रेशन हेतु
रजिस्ट्रेशन कार्यालय का विधि विधान से गणेश पूजन कर किया शुभारंभ । प्रदेश
सचिव कैलाश सुमा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संरक्षक
मल्लाराम प्रजापति व अतिथि महासभा के प्रदेश महासचिव अमरसिंह सलावद प्रदेश
विधि सलाहकार विश्राम प्रजापति रानापाड़ा , जिला संयोजक रमेश ठेकेदार रहे
साथ ही उदघाटन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मानसिंह प्रजापति, मुख्य महासचिव
लालालराम गुल्लाना कोषाध्यक्ष भरतलाल आभानेरी विधि सलाहकार विश्राम दयाल
पुन्द्रपाड़ा, हुकम बांदीकुई जतिराम पातरखेड़ा व अन्य समाज बंधू उपस्थित
रहे। कार्यालय के शुभारंभ के शुभ अवसर पर सम्मलेन के लिए जोड़ो का
रजिस्ट्रेशन भी हुआ
9783348009
ReplyDelete