धूमधाम से मनाया गया प्रजापति महासभा काशीपुर (पंजीकृत), उत्तराखण्ड का पाँचवां स्थापना दिवस
धूमधाम से मनाया गया प्रजापति महासभा काशीपुर (पंजीकृत), उत्तराखण्ड का पाँचवां स्थापना दिवस
काशीपुर(उत्तराखंड):-( प्रजापति हलचल) 18 नवंबर 2017 को मानपुर रोड पर विजय चुनरिया मण्डप में प्रजापति महासभा काशीपुर (पंजीकृत), उत्तराखण्ड का पाँचवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० शैलेन्द्र सिंह कुम्भार ने दीप प्रज्वलित कर एवं श्री दक्ष प्रजापति जी की स्तुति करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, महासभा अध्यक्ष श्री राजेश गोला एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं०सूरज प्रकाश प्रजापति और महासचिव इं० मुकेश कुमार प्रजापति ने किया। स्थापना दिवस के अवसर काशीपुर के अतिरिक्त रामनगर, मुरादाबाद, जसपुर, रुद्रपुर एवं आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ो प्रजापतियों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पिलखुवा (हापुड़), यू पी से आये कवि सतीश वर्धन ने काव्य पाठ किया। कवि विवेक प्रजापति की देशभक्ति और ओजपूर्ण कविताओं को सुन पूरा हाल तालियों से गूँज उठा। काशीपुर की उभरती नन्ही गायिका रिया गोला के गाये गीतों को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इसी क्रम में कु० प्रियंका गोला द्वारा गिटार की धुन सुनाकर लोगो का मन मोह लिया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और समाज का नाम रोशन करने के लियें के०पी०सिंह प्रजापति(PCS), डॉ० शैलेन्द्र सिंह कुम्भार, डॉ० अर्चना कुम्भार, कवि विवेक प्रजापति और कवि सतीश वर्धन प्रजापति को *प्रजापति रत्न,* कु०रिया गोले और श्री कपिल देव प्रजापति [PCS (J)] को *प्रजापति गौरव,* कु० महिमा प्रजापति, प्रियंका गोला और कु०ईषिता प्रजापति को *प्रजापति प्रतिभा* की उपाधि से सम्मानित किया। रुद्रुपर से आये महासभा के जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र प्रजापति ने काशीपुर इकाई द्वारा समाज सेवा में किये गये कार्यो की सराहना करते हुये संस्था की हौसला अफजाई की।
0 $type={blogger}:
Post a Comment