कोटा में प्रजापति कुम्भकार समाज का पहला महिला महासम्मेलन शानदार भव्य रूप से सम्पन्न हुआ

कोटा(राजस्थान):-(प्रजापति हलचल) राजस्थान कोटा हाडौती शिक्षा नगरी में एक मात्र राष्ट्रीय संगठन ( अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ रजि. ) के द्वारा पहला महिला जागरूकता महासम्मेलन कोटा संभाग महिला शाखा के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश महिला अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी प्रजापति जी के भव्य नेतृत्व में शानदार प्रोग्राम सभी मुख्यअतिथियो का एवं सभी भाइयो एवं माता बहिनो का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए मुख्यअतिथी राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती शीला प्रजापति जी छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्षा श्रीमति रंजना बेन प्रजापति गुजरात मध्यप्रदेश महिला अध्यक्षा डॉक्टर शोभा प्रजापति जी इंदौर मध्यप्रदेश महिला महासचिव श्रीमति माधूरी प्रजापति उत्तरप्रदेश युवा महिला अध्यक्षा श्रीमती हेमलता गोला एवं राजस्थान प्रदेश बीजेपी मंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमति सरोज प्रजापत एवं राजस्थान प्रदेश जिला महिला जिला अध्यक्ष एवं महिला सदस्य राजस्थान में पहली बार प्रजापति कुम्भकार समाज का महासम्मेलन के रचनाकार एवं संयोजक प्रजापति महासंघ के राष्ट्रिय महामन्त्री नन्दलाल प्रजापति कोटा, मारुती भाटिया कम्पनी के जनरल मेनेजर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति विजयलक्ष्मी प्रजापति के हस्बेंड दीनदयाल जी प्रजापति, महासंघ के कोटा जिला अध्यक्ष जमनाशंकर प्रजापति,महिला कोटा शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता प्रजापति, कोटा देहात की जिला अध्यक्ष श्रीमती कैलाश प्रजापति, बारां की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रजापति,बूंदी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती वन्दना कुस्तला, झालावाड़ महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राजुबाई प्रजापति,एवं मंच संचालनकर्ता कुमारी निधि प्रजापति, कुमारी अंकिता सारडीवाल एवम् सभी के अथक प्रयासों से महिला महासम्मेलन शानदार और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इसमे हजारो महिलाओं ने भाग लिया।एवम् भरी संख्या में समाज के पुरुष बन्धु भी उपस्थित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment