मंदिर समिति अध्यक्ष के चुनाव 21 दिसंबर को
मंदिर समिति अध्यक्ष के चुनाव 21 दिसंबर को
डेगाना ( नागौर ) ( रामकिशोर प्रजापत ) श्री श्रीयादे माता मंदिर डेगाना
में अध्यक्ष विष्णुलाल प्रजापत की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित
की गई जिसमें श्रीयादे माता मंदिर समिति डेगाना के चुनाव कराने को लेकर
कार्यकारिणी सदस्यों एवं आम स्वजातीय बन्धुओं से विस्तार से चर्चा करते हुए
आगामी 21 दिसम्बर को कार्यकारिणी के चुनाव कराने का ऐलान किया है। आगामी
21 दिसम्बर को श्रीयादे माता मंदिर समिति डेगाना कार्यकारिणी के चुनावों को
लेकर डेगाना तहसील क्षेत्र के गांवों में प्रजापत समाज के हर घर और हर
व्यक्ति तक पहुंच कर डेगाना में चुनावो को लेकर आम सभा में पहुचने के लिए
अपील करते हुए जोरशोर से प्रचार प्रसार करने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक
में महामंत्री ताराचंद नरानीया, कोषाध्यक्ष रामलाल मिथड़िया, सचिव जेठाराम
झगड़वास, पिंटू प्रजापत, पांचाराम चौसली सहित दर्जनों प्रजापत समाज के लोगो
ने शिरकत की और चुनाव कराने को लेकर अपना समर्थन दिया ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment