Thursday, November 16, 2017 |
|
दौसा जिले के अद्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रचार प्रसार शुरू
आभानेरी(दौसा):-( सुरेश प्रजापति) राष्ट्रीय प्रजापति महासभा राजस्थान द्वारा अद्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन, आभानेरी, बांदीकुईका प्रचार दौसा जिले में प्रारम्भ करते हुए दौसा जिला के संयोजक पन्नालाल प्रजापत्ति, जिला अध्यक्ष अध्यक्ष मानसिंह बांदीकुई, जिला कोषध्यक्ष भरत लाल जी आभानेरी, जिला मुख्य महासचिव लालाराम गुल्लाना, जिला महासचिव राम रतन बांदीकुई आदि प्रचार के लिए रवाना होते हुए।
जिला मुख्य महासचिब लालाराम गुल्लाना ने बताया की आरपीएम जिला दौसा के पदाधिकारियो ने दौसा जिले सैंथल की प्रचार प्रसार प्रारम्भ करने के लिए जाते हुए |
0 $type={blogger}:
Post a Comment