Thursday, November 16, 2017 |
|
पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने जाहिर की ख़ुशी, साथ ही प्रजापत समाज में छाई ख़ुशी की लहर
समदडी(बाड़मेर):-(प्रजापति हलचल) जिले के समदड़ी मे एनएसयूआई जिला कमेटी की बैठक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बाड़मेर की जिला कार्यकारिणी घटित की गई। स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बाड़मेर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार कर सीमा प्रजापत को जिला सचिव के पद पर नियुक्त की गई। जिसमें एनएसयूआई नेशनल डेलिडेट भूराराम सारण, बाड़मेर एनएसयूआई प्रभारी भूराराम गोदारा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक मदन प्रजापत, श्रीयादे सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष नरपत रोपिया संस्थान के उपाध्यक्ष नगराज प्रजापत, कुम्भेशर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गौतम प्रजापत, काँग्रेस नेता देव प्रजापति, नेमाराम प्रजापत, अशोक प्रजापत, रामेश्वर प्रजापत, भगाराम, वगता राम प्रजापत सरपंच कांकराला ने सीमा प्रजापत के जिला सचिव पद पर नियुक्ति पर ग्रामीणों एवं प्रजापत समाज में ख़ुशी की लहर छा गई है ?|
0 $type={blogger}:
Post a Comment