समाज का एकीकरण एवं शिक्षा जरूरी
समाज का एकीकरण एवं शिक्षा जरूरी
बोकारो(झारखंड):-(प्रेम प्रकाश प्रजापति) झारखण्ड के बोकारो जिले के चास प्रखण्ड के भालसुंधा गांव कुम्हार समाज की बैठक का आयोजन शिव मंदिर में किया गया जिसमें कुम्हार समाज के शिक्षा स्तर को बढ़वा के लिए , समाज के एकीकरण पर ,समाज का जागरूक करने पर साथ ही नव वर्ष के वनभोज पर के आलवा विभिन्नय मुद्दे पर चर्चा हुआ । इस बैठक में प्रेम प्रकाश ,ओम प्रकाश ,रवि ,संतोष ,निरंजन, प्रदीप ,मनोज ,सुमन ,नवीन ,परमेश्वर ,निमाई ओर समाज के अन्न लोग मौजूद थे ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment