प्रजापति समाज इंफोर्मेशन

Prajapati Samaj Information

सभी भाइयो से बन्धुओ से निवेदन है प्रजापति समाज कि साइट से जुडे रहे और समाज की नयी जानकारी एव्म सुचना का प्रचार प्रचार करने मे योगदान दे । प्रजापति समाज के जनहित मे जारी । #प्रजापति समाज इंफो #Prajapati Samaj NEWS #Prajapati #डिजिटल प्रजापति समाज मुहिम

Wednesday, 2 February 2022

भगवान तो भाव के भूखे :- ऋषिराज गौड श्री श्रीयादे माता पावन धाम पर भजन संध्या आज

(विशन सिंह प्रजापति) जोधपुर।श्री प्रजापति कुम्हार समाज विकास संस्थान द्वारा झालामंड स्थित श्री श्रीयादे माता पावन धाम पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक ऋषिराज गौड महाराज ने कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं मनुष्य जो भी भगवान भाव से समर्पित करता है उसे प्रभु स्वीकार करते हैं भगवान द्वारा भक्तों और गायों की रक्षा उससे प्रेरणा लेकर हमें भी गौ सेवा में आगे आना चाहिए जिस घर में सदा गाय की सेवा और हरिगुण संकीर्तन होता है उसमें कलियुग का प्रभाव नहीं पड़ता है उन्होंने कहा है कि मक्खन रूपी मन की चोरी करते हैं भगवान जिसका मन पवित्र हैं उसका मन को भगवान चुरा लेता है

भंजन सध्या आज

संस्थान के अध्यक्ष नेमीचंद तेनगरिया  ने  बताया कि श्री श्रीयादे माता का जन्मोत्सव पर 1 फरवरी को शाम 7:00 बजे  भजन संध्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुति देंगे 
2 फरवरी को श्री श्रीयादे माता जन्मोत्सव पर कलश यात्रा व महाआरती से होगी जिसमें श्रद्धालुओं को कोरोना के चलते सरकार गाइडलाईन के अनुसार दर्शन करवाए जाएंगे कथा मे दयालराम , शकरलाल, अरविन्द , विशनाराम, दोलतराम, सुरजाराम, रामचन्द, इत्यादि उपस्थित थे

Friday, 7 January 2022

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मनीषा प्रजापत का सम्मान jodhpur rajasthan me kiya gaya

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मनीषा प्रजापत जोधपुर राजस्थान का सम्मान

*जोधपुर की मनीषा प्रजापत ने तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 रजत व 1 कास्य पदक जीता ।*

एशियन बैंच प्रेस पॉवर लिफ़्टिंग चैंपियनशिप तुर्की के इस्तांबुल में दिनांक 24-30 दिसंबर,2021 को आयोजित हुई, इसमें इवेंट इक्यूपड एवं क्लासिक प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य की एकमात्र महिला खिलाड़ी के रूप में जोधपुर की बेटी मनीषा प्रजापत ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 84+ किलो भार वर्ग में कांस्य पदक व रजत पदक अपने नाम किया। राजस्थान के साथ-साथ प्रत्येक भारतीय जोधपुर की इस बेटी पर गौरवान्वित है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 पदक अपने नाम कर भारत की झोली में पदकों की संख्या में वृद्धि की । 
प्रजापति कुम्भकार समाज के जिला जालौर शाखा के अध्यक्ष किशनाराम प्रजापत, राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री कानाराम ऐणिंया  प्रजापति, राष्ट्रीय मंत्री केसाराम गोल, खंगाराराम किशनगढ़, इंदर जी ओटवाडा, जालौर जिले से पहुँचे साथ में महेंद्र जी मावर जोधपुर सहित सदस्यों द्वारा जोधपुर निवासी इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सुश्री मनीषा प्रजापत को इनके निवास स्थान पर शॉल ओढाकर एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही मनीषा के कोच श्री सुनील गुजराती को एक विशिष्ट गुरु के रूप में तथा मनीषा के माता-पिता सहित परिवारजन को भी मनीषा की इस उत्कृष्ट सफ़लता हेतु सम्मानित कर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान की।

इनके गुरु श्री सुनील गुजराती ने सभा के अध्यक्ष से बात करते हुये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा प्रजापत के अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने और जीतने का श्रेय निर्देशित नियमित अभ्यास और कठिन मेहनत को दिया।
पदक विजेता मनीषा ने अपनी जीत और यहाँ तक के सफर को तय किये गए अपने अनुभव के आधार पर संस्था के सदस्यों को बतलाया कि वे नियमित अभ्यास के साथ
अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर के अपने गुरु के मार्गदर्शन में यह सफ़लता निश्चित कर सकी।
साथ ही अपनी जीत में महत्वपूर्ण योगदान परिवार के सदस्यों को देते हुए कहती है कि इनकी माता जी ने प्रत्येक क्षण इनकी डाइट शेड्यूल का ध्यान रखा। अपनी बेटी को कभी-कभार हार जाने पर भी टूटने नहीं दिया।

इनके पिता श्रीमान बंशीलाल प्रजापत (रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत) ने सदा सकारात्मक सोच के साथ,कड़ी मेहनत व लगन से स्वयं उदाहरण बनते हुए, ड्यूटी के कार्य को करते हुए अपनी होनहार बेटी का हौसलां बढ़ाया। 

ये सदा से ही इनके प्रत्येक स्तर पर जीतने की उम्मीद में आँखें बिछाकर प्रतीक्षा करते है। 
इनका छोटा भाई रविन्द्र एवं बड़ी बहन-जीजा डॉ आशा प्रजापत-श्री मनीष जी, सदैव ही पूर्ण सहयोग के साथ इसे प्रेरित करते है।

इनका जिम का अभ्यास महज 1 घण्टा न होकर प्रतिदिन 6 घण्टा होता था, जिसमें सुबह-शाम 3-3 घण्टे अभ्यास किया। साथ ही पिछले कई महीनों से tv देखना बन्द कर दिया, यहाँ तक कि सोशल साइट पर भी एक्टिव नही रहती थी। इनका सोने का समय दिन के 2 घण्टे तथा रात में 6 घण्टे होता था।
संस्था के अध्यक्ष महोदय तथा सदस्यों द्वारा समाज और देश के प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ने एवं अपने साथ-साथ समाज एवम देश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया।🙏🏼🙏🏼

Wednesday, 5 January 2022

international gold medalist manisha Prajapat jodhpur rajasthan

प्रजापति समाज की युवा *उभरती हुई प्रतिभा मनीषा जी प्रजापत जोधपुर राजस्थान को

तुर्की इस्तांबुल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियन बैंच प्रेस पाउर लिफ्टिंग चेम्यनशीप 2021 में 1 रजत व 1कास्य पदक जीतने पर समस्त प्रजापति कुम्भकार समाज की ओर से बहुत बहुत बधाई  एवं ढेर सारी शुभकामनाएं । 
वैसे ही भारत का और जोधपुर राजस्थान का नाम रोशन करते रहे और समाज को गोरवान्वित करते रहे इसी शुभकामनाएं के साथ पुनः आपको शानदार कामयाबी हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।💐💐 🙏🙏

Sunday, 12 December 2021

प्रजापति वैवाहिक पत्रिका delhi

🔻🔻 अति आवश्यक सूचना  🔻🔻

हम अपने सर्वाधिक लोकप्रिय 
"प्रजापति वैवाहिक पत्रिका (दिल्ली)" 
के टेलीग्राम ग्रुप पर निःशुल्क नए सदस्य सीधे बनने हेतु लिंक को आज रविवार दिनांक 12 दिसंबर 2021 को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खोल रहे हैं। लिंक 🔗 यहां 🔻 है 

https://t.me/+JOFQ4hl91mIzMjhl

इस लिंक को क्लिक करके ग्रुप की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है, यह अपने परिवार में विवाह योग्य प्रजापति युवक-युवती हेतु उचित मैच खोजने में सहायक सिद्ध होगी। इस लिंक के माध्यम से विवाह योग्य बच्चों को भी ग्रुप से जोड़ें।

इसके लिए यह आवश्यक है कि नए बने सदस्य को अपनी प्रोफाइल में पूरा नाम एवं फोटो डालना होगा और पुष्टीकरण हेतु उनसे किसी भी एडमिन द्वारा संपर्क किया जा सकता है। छिपी हुई पहचान अथवा संतोषजनक उत्तर प्राप्त ना होने की परिस्थिति में उन्हें सदस्यता से वंचित भी किया जा सकेगा।

कृपया अपने स्वजातीय साथी एवं रिश्तेदार को यह लिंक अवश्य शेयर करें एवं ध्यान रखें यह लिंक केवल निर्धारित समय के लिए सक्रिय रहेगी। 

धन्यवाद ... 🙏
-----
प्रजापति वैवाहिक पत्रिका संचालन मंडल 
नई दिल्ली

Monday, 6 December 2021

Prajapati vaivahik Patrika delhi

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के नए बनने की भारी मांग को स्वीकार करते हुए हम अपने सर्वाधिक लोकप्रिय प्रजापति वैवाहिक पत्रिका दिल्ली के टेलीग्राम ग्रुप पर नए सदस्य सीधे बनने हेतु लिंक को शेयर करने जा रहे हैं कृपया चुके नहीं । 

👉🏻 *सदस्यता अभियान* 👈🏻

सुप्रसिद्ध एवं देश विदेश में सर्वाधिक लोकप्रिय *प्रजापति वैवाहिक पत्रिका  दिल्ली के टेलीग्राम ग्रुप में सदस्य बनने हेतु* " वृहद *सदस्यता" अभियान" दिनांक 12 दिसंबर 2021 अर्थात रविवार को  सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है*। 
इसके अंतर्गत जो "प्रजापति" *महानुभाव अपने इस महत्वपूर्ण ग्रुप की सदस्यता सीधे ही ग्रहण करना चाहते हैं वो कृपया पहले टेलीग्राम डाउनलोड कर लें , इंस्टॉल कर लें तत्पश्चात निर्धारित समय पर दी हुई लिंक को क्लिक करें और ग्रुप को ज्वाइन करें* । 
*कृपया इस संदेश को अपने परिचितों एवं विवाह योग्य बच्चों को अवश्य शेयर करें एवं सदस्य बनने हेतु अवसर प्रदान करे* ।

Tuesday, 12 October 2021

प्रजापति वैवाहिक पत्रिका बी 60 मानसरोवर पार्क दिल्ली 110032 हरियाणा विशेषांक 2021 के संदर्भ में विशेष सूचना

आपका बहुत बहुत स्वागत है डिजिटल प्रजापति समाज इन्फॉर्मेशन मुहिम


सभी भाइयो से बन्धुओ से निवेदन है प्रजापति समाज कि साइट से जुडे रहे और समाज की नयी जानकारी एव्म सुचना का प्रचार प्रचार करने मे योगदान दे ।

प्रजापति समाज के जनहित मे जारी

#प्रजापति_समाज_इंफो

#Prajapati_Samaj_NEWS

#डिजिटल प्रजापति समाज मुहिम भारत

नोट : कृपया ध्यान दे इसमें गूगल
विज्ञापन आपके रूचि के अनुसार दिखाई दिए जाते है जो की आपको जो विज्ञापन दिखाई दे रहे है वो दुसरो को उनकी रूचि के अनुसार दिखाई देते है अतः विज्ञापन से किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए संपर्क करे @[email protected] |

Regard : @Admin






प्रजापति वैवाहिक पत्रिका बी 60 मानसरोवर पार्क दिल्ली 110032 हरियाणा विशेषांक 2021 के संदर्भ में विशेष सूचना सभी प्रजापति समाज के बंधुओं को सूचित किया जाता है कि पिछले 22 वर्ष से लगातार लाखों विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक सूत्र में बांधने का सफल कार्य करने वाली प्रजापति वैवाहिक पत्रिका का हरियाणा विशेषांक प्रकाशित होने जा रहा है अभी तक पिछले 1 माह में जितने भी बायोडाटा हमें Telegram/व्हाट्सएप/ E-mail के माध्यम से प्राप्त हुए हैं उन सभी को हम इस अंक में प्रकाशित कर पूरे भारतवर्ष में भेजने का काम प्रजापति वैवाहिक पत्रिका के रूप में शीघ्र ही करने जा रहे हैं प्रजापति वैवाहिक पत्रिका में बायोडाटा निशुल्क प्रकाशित कर पत्रिका की प्रतिलिपि भी बिना किसी शुल्क के बायोडाटा में दिए गए पते पर साधारण डाक द्वारा निशुल्क ही भेजी जाती है जो अभिभावक अपने विवाह योग्य युवक युवती का बायोडाटा आधे पेज पर या पूरे पेज पर स्पॉन्सर्ड कराना चाहते हैं वह 16 october 2021 तक नीचे दिए गए हमारे मोबाइल नंबर पर संपर्क करके हमें कंफर्म कर दें प्रजापति समाज दक्षिण हरियाणा के जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान अपने प्रतिष्ठान का व्यवसायिक विज्ञापन अथवा शुभकामना संदेश विज्ञापन प्रजापति वैवाहिक पत्रिका के इस अंक में प्रकाशित कराना चाहते हैं वह भी हमारे द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर 16 october 2021 तक हम से संपर्क करके अपना पेज सुरक्षित कर ले प्रजापति वैवाहिक पत्रिका के सभी संरक्षक/ मुख्य संरक्षक एवं सहयोगी सदस्यों सहित सभी पाठकों से अनुरोध है कि यदि आपके पुत्र पुत्री का विवाह संपन्न हो गया है तो आप हमें उनकी शादी का फोटोग्राफ एवं शादी का कार्ड अपने नाम एवं पते सहित व्हाट्सएप कर दें जिससे हम उसे प्रजापति वैवाहिक पत्रिका के शुभ विवाह कॉलम में प्रकाशित कर पत्रिका के सभी पाठकों को उससे अवगत करा सकें एवं बधाई संदेश भी प्रकाशित कर सकेंस्पॉन्सर्ड बायोडाटा एवं व्यवसायिक विज्ञापन ई-मेल द्वारा ही भेजा जाना चाहिए , इसके बाद वर्तमान अंक हेतु कोई भी स्पॉन्सर्ड बायोडाटा अथवा व्यवसायिक विज्ञापन स्वीकार नहीं किया जाएगा नोट:- कृपया ध्यान दें हमारे नाम पर किसी को किसी भी प्रकार का चंदा, दान या पत्रिका का मूल्य न दें, यदि आपसे प्रजापति वैवाहिक पत्रिका का नाम लेकर कोई किसी प्रकार की धनराशि मांगता है तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए नंबर पर हमें अवश्य सूचित करें एवं किसी को हमारे नाम से कोई चंदा या दान नहीं दें मुख्य संयोजक प्रजापति एल सी राठौर प्रजापति वैवाहिक पत्रिका दिल्ली मो 93123 97625Email: [email protected]सहयोगी गोविन्द प्रजापति मुंबई व कोटा राजस्थान प्रजापति वैवाहिक पत्रिकामो.9920668848 [email protected]



Sunday, 29 August 2021

“आजादी का अमृत महोत्सव”अंतर्गत राष्ट्रीय अभियान “आयुष आपके द्वार”औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम“aajaadee ka amrt mahotsav”antargat raashtreey abhiyaan “aayush aapake dvaar”aushadheey paudhon ka ni:shulk vitaran kaaryakram


राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार व क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र – पश्चिमी केंद्र, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे के सौजन्य से ‘अथातो जोधपुर’ द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2021 को पुरबिया प्रजापत न्याती नोहरा रातानाडा जोधपुर में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया हैं। इस कार्यक्रम में आगंतुकों को नि:शुल्क औषधीय पौधे दिए जाएंगे।
अथातो, जोधपुर के डॉ. ऋतुराज प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र – पश्चिमी केंद्र, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय पुणे, प्रमुख संशोधक तथा क्षेत्रीय संचालक, डॉ. दिगंबर मोकाट, द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा, इस हेतु श्री ऋषिकेश फुन्दे, डी.ई.ओ., आज जोधपुर पधार चुके हैं, तथा पूर्व नियत कार्यक्रम अनुसार कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेंगे।
श्री गणेश प्रजापत, जो कि क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र – पश्चिमी केंद्र से लम्बे समय से जुड़े हुए द्वारा अपनी नर्सरी में तैयार कर ये औषधीय पादप उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, द्वारा यह बताया गया कि राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव” के अधीन पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं एवं इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 30 अगस्त 2021 को पुरबिया प्रजापत न्याती नोहरा रातानाडा जोधपुर में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, पार्षद श्री ललित गहलोत व श्री दशरथ प्रजापत, डॉ. इन्दीवर भारद्वाज, श्री कानसिंह राठोड़, पूर्व महासचिव भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ सहित गणमान्य व्यक्तिओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की अपनी सहमति प्रदान की है।

Sunday, 1 August 2021

सावन स्नेह मिलन व स्वरूचि भोज का किया गया आयोजन Sawan Sneh Milan and Swaruchi Bhoj organized

जोधपुर। रातानाड़ा स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास आज प्रातः 11 बजे गवर्नमेंट एम्पलोई आफ प्रजापति व्हाट्सअप ग्रुप द्वारा सावन स्नेह मिलन का आयोजन जियोलाॅजिस्ट गणपत सिनावड़िया के संयोजन में किया गया।
इस स्नेह मिलन में विभिन्न राजकीय सेवा में कार्यरत पुरबीया प्रजापति समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने षिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भीखाराम प्रजापत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री बद्रीनारायण सिनावड़िया सेवानिवृत्त लेक्चरार एमबीएम इंजीनियरिंग काॅलेज जोधपुर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित गणमान्यों ने अपना परिचय देकर किया। इस स्नेह मिलन में शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान पर गहन चर्चा की गई। साथ ही साथ विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिलें उसकी एक रूपरेखा बनाई गई। ऐसे कार्यक्रम से समाज में जागरूकता तथा आपसी सामंजस्य बना रहता है। भविष्य में ऐसे सार्थक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों के लिए स्वरूचि भोज भी रखा गया।
कार्यक्रम में इंजी. रामेश्वरवरलाल तेनगरिया रातानाड़ा, हरखाराम तेनगरिया ढाढणियां, बाबुलाल ढिलवाडी उचियारड़ा, प्रेमकुमार बटाणिया गोदों का बाड़ा, मंजू तेनगरिया रातानाड़ा, सुशीला ओडिया चौखा, डाॅ. दौलतराम ऐणिया झालामण्ड, श्रवणकुमार ऐणिया बासनी बेंदा, सोहनलाल ओड़िया झालामण्ड, गणपतलाल सिनावड़िया मानपुरा, दोलाराम तेनगरिया सालावास, भागीरथ प्रजापति गणेशपुरा, सतीष कुमार बटाणिया शिकारपुरा, सुरेश कुमार सिनावड़िया नान्दडी, सोहनलाल बादरपुरिया झालामण्ड, मनोहरलाल ऐणिया झालामण्ड, विषनसिंह ढिलवाडी सूरसागर पत्रकार एवं चन्द्रषेखर सिनावड़िया प्रधान संपादक मतवाला राही मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में व्हाट्सअप ग्रुप एड़मिन जियोलाॅजिस्ट गणपत सिनावड़िया ने सभी का अपना कीमती समय निकाल कर इस स्नेह मिलन में आने के लिए तहेदिल से आभार प्रकट किया।

Sunday, 25 July 2021

अ. भा. प्र. कु. महासंघ मुंबई केन्द्रीय कार्यालय में श्री दक्ष प्रजापति जन्मजयंती एवं गुरुपूर्णिमा मनाईं गई

शनिवार दिनांक 24/7/21 को गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर एवं 
श्री दक्ष प्रजापति जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ  मुंबई केन्द्रीय कार्यालय मलाड में मनाईं गई,। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों व समाज समाजबंधुओं ने पुष्प अर्पित किये। इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने विचार प्रकट किये । 
इस के बाद युवा  योगेश प्रजापति सक्रिय कार्यकर्ता कल्याण कार्यरत  कनाडा पुत्र श्री जनार्दन प्रसाद प्रजापति जी पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी के बेटे का  जन्मदिवस मनाया गया और फिर विंडो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवा योगेश प्रजापति कनाड़ा को जन्मदिन की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी  सभी पदाधिकारियों ने महासंघ की तरफ से । 
इस शुभ कार्यक्रम अवसर पर उपस्थित हुए । 

राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री आर.बी.के प्रजापति जी, भेरूलाल  प्रजापति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,  उमाशंकर प्रजापति  राष्ट्रीय अतिरिक्त मुख्य महासचिव, 
 दयालचन्द दुहारिया राष्ट्रीय महासचिव, नथमल कुमावत राष्ट्रीय संगठन सचिव, राजेन्द्र  कुमावत राष्ट्रीय सहकोष्ठाध्यक्ष, जनार्दन प्रसाद प्रजापति राष्ट्रीय संगठन सचिव, हरिराम प्रजापति  राष्ट्रीय सम्मानीय सदस्य, एस.बी लाल वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, रंजनीकान्त प्रजापति, प्रभू गोरे राष्ट्रीय महासचिव, गोविन्द प्रजापति मुंबई सहित कार्यक्रम में मौजूद रहे । 

बड़े हर्षोल्लास के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के  श्री दक्ष प्रजापति जी की जन्मजयंती एवं गुरूपूर्णिमा मनाईं गई, और मुंबई केन्द्रीय कार्यालय संचालन समिति मुंबई टीम ने सभी महासंघ पदाधिकारियों को व सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । 

इस भव्य शुभ कार्यक्रम का आयोजन सेवाभावी समाजसेवी "श्री जनार्दन प्रसाद प्रजापति जी  कल्याण महाराष्ट्र 
पूर्व भारतीय नौसेना के अधिकारी व राष्ट्रीय संगठन सचिव ने रखा । 
🙏🏼🙏🏼

Wednesday, 14 July 2021

प्रजापति कुम्हार समाज के RAS 2018 के आर. ए. एस. में सिलेक्ट चयनित हुए प्रतिभावान (RPS 2018 Selected Prajapati Samaj )

प्रजापति कुम्हार समाज के RAS 2018 के आर. ए. एस. में सिलेक्ट चयनित हुए 
 प्रतिभावान ------
1. विकास प्रजापति गांव सिसोसा तहसील पीपलू जिला टोंक रैंक.9 वीं
2. राजेंद्र लखेसर  37. हनुमानगढ़ 
3. सागर सूवटा राजगढ़ चूरु 324
4. अशोक कुमावत जैसलमेर 443
5. करनाराम प्रजापति बाड़मेर 321
6. सूरज प्रजापति पाली 729.
7. अनुज डाल हनुमानगढ़ 97.
8. कपिल लोहानीवाल 715. हनुमानगढ़ 
9. रवि नंदी वाल 27. गंगानगर 
10. मनीष खुड़िया 550. बीकानेर 
11. पवन कुमार खटोड़. नागौर 
12. मुकेश सिरोहिया.
13. सुश्री आकांक्षा ढूंढाडा. प्रजापति‌  893 अनुपगढ़ श्रीगंगानगर 
14. कामिनी प्रजापत. आबूरोड़ सिरोही 
15. करणाराम प्रजापति. बाड़मेर 321.
16. हिना वर्मा 678 भट्टा कॉलोनी हनुमानगढ़
17 सुनीता प्रजापति सीकर
18. अनिल कुमार डाल, प्रजापति जयपुर 641
19. दीपक कुमावत 703 जोधपुर
20. सुनील लिम्बा गंगानगर 539.
21. आयुषी कुमावत जयपुर 727. 
22. राजेंद्र प्रजापति 
टोंक 
23. अमन कुमावत अजमेर 
अन्य का राजस्थान में आर एस RAS में चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 💐💐🙏🙏

Saturday, 19 June 2021

जोधपुर: प्रजापति युवा शक्ति संस्थान, जोधपुर कि और से नवरत्न जलवाणिया का किया अभिनंदन (adhyaksh prajapati Smaaj Jodhpur navratra ji Jalwaniya )


*(अध्यक्ष)बनने पर जलवाणिया का अभिनंदन*

जोधपुर: प्रजापति युवा शक्ति संस्थान, जोधपुर कि और से नवरत्न जलवाणिया का किया अभिनंदन।

प्रजापति युवा शक्ति संस्थान, के अध्यक्ष धीरेन्द्र लुणिया ने बताया कि बुधवार को युवा शक्ति कै नेतृत्व में श्रीभीड़ भजन बालाजी मन्दिर के नीचे,मसूरीया स्थित,नवरत्न जलवाणिया के निवास स्थान पर युवाओं ने जोधपुर पट्टी,श्री श्रीयादें माता प्रजापति समाज विकास संस्थान जोधपुर के नवनिर्वाचित(अध्यक्ष)नवरत्न जलवाणिया बनने पर युवाओं ने साफ़ा व फूलमाला पहना अभिनंदन किया।

संस्थान के (अध्यक्ष) नवरत्न जलवाणिया ने अपने उद्धोधन मे कहा कि युवा ही देश का भविष्य तय करता हे एवं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए समाज की विभिन्न गतिविधियों मे भाग लेना चाहिये जिससे युवाओं का समग्र विकास हो सके।

इस अवसर पर ज्ञानेश्वर जलवाणिया,सुरेन्द्र एणिया,जयकिशन जलवाणिया, हेमन्त कारवाल,अनिल जिंजलोदिया, कृष्णा जाजपरा, प्रमोद ब्रांधणा,रामसा जलवाणिया,मुकेश घोडेला,तरुण कारवाल,भरत घोडेला, नवरत्न जलवाणिया, ललित जिंजलोदिया,उपस्थित थे।

गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाएंगे : पूनियां (prajapati King Barmer CBI Janch ke liye Amit Shah se mil Dr. Satish puniya )

*गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाएंगे : पूनियां*

कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में जल्द आदेश करवाने के लिए कुम्हार समाज का प्रतिनिधि मंडल व परिवार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिला

*बाड़मेर 15 जून।* बाड़मेर के चर्चित कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर मामले राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को सीबीआई जांच की अनुशंषा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से जल्द आदेश करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को कुम्हार समाज का प्रतिनिधि मंडल व पीड़ित परिवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा व भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां से जयपुर आवास पर मिला।डॉ सतीश पूनियां ने प्रतिनिधि मंडल से कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर से सम्बंधित पूरी जानकारी लेकर वीडियो सीसीटीवी फुटेज देखकर कहा बाड़मेर की घटना गम्भीर हैं।कमलेश प्रजापत एनकाउंटर में भाजपा पार्टी ओर भाजपा नेताओं ने घटना के बाद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीबीआई जांच की अनुशंषा की मांग की थी।अब सीबीआई जांच की राज्य सरकार ने अनुशंषा कर दी है में जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह से व्यक्तिगत मिलकर सीबीआई जांच के आदेश जारी करवाऊंगा।प्रजापति समाज पार्टी की स्थापना से ही हमारे साथ जुड़ा हुआ है पूरी पार्टी समाज के साथ हैं पार्टी के दस सांसदों ने सांसद संवाद कार्यक्रम के आह्वान पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख दिया है शेष सांसदों को पत्र लिखने के लिए निर्देश जारी करूँगा।समाज के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने कहा हमने राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां से मिलकर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर विस्तार से चर्चा हुई है दुल्हेपुरा ने इस एनकाउंटर में बाड़मेर के बड़े कांग्रेस नेता का का शामिल हैं सीबीआई जांच से ही परिवार न्याय मिलेगा।प्रतिनिधि मंडल की सदस्य भाजपा प्रदेश मंत्री ने राज्य की कॉंग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाड़मेर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर के घटनाक्रम से हमारे समाज मे भारी रोष हैं प्रदेश में दबे कुचले वर्गो की महिलाओं बहन बेटियां के साथ उत्पीड़न की घटनाएं चरम सीमा पर है कमलेश प्रजापत को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलकर जल्द से जल्द सीबीआई जांच के आदेश जारी कराए जाएंगे।हाईकोर्ट के एडवोकेट गिरिराज प्रजापति ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को केस से जुड़े तथ्य बताएं।डीएसपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रमेश प्रजापत ने बताया कुम्हार समाज शांतप्रिय समाज हैं हमारे समाज के बेटे कमलेश को राजनैतिक षड्यंत्र के तहत मारा गया है इस प्रकरण में जल्द से जल्द सीबीआई जांच के आदेश जारी होने चाहिए।प्रतिनिधि मंडल को डॉ सतीश पूनियां ने अतिशीघ्र सीबीआई जांच का आदेश जारी करवाने का ठोस आश्वासन दिया।चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में रमेश प्रजापत सांगानेर,कमलेश के भाई भैराराम प्रजापत,रेवतराम प्रजापत,साले करणाराम प्रजापत उपस्थित रहे।
  सत्येंद्र प्रजापति barmer

Saturday, 22 May 2021

अरब सागर में जब ताऊते तूफान कहर बनकर टूट रहा था तब राजस्थान के जांबाज सपूत श्री रमेश जी प्रजापत ( our proud ramesh Prajapat Real Navy Hero save 137 People from Touwe cyclone )

*महाराष्ट्र मुंबई*

 अरब सागर में जब ताऊते तूफान कहर बनकर टूट रहा था तब राजस्थान के जांबाज सपूत श्री रमेश जी प्रजापत  मुंबई के पालघर समुद्र तट से 5 किमी दूर समुद्र में बंद पड़े जहाज में फंसे यात्रियों की जान बचा रहे थे। 

उन्होंने इंडियन नेवी के अपने चार साथियों के साथ मिलकर 137 लोगों को बचाया है। 
श्री रमेश प्रजापत चूरू जिले से सरदारशहर तहसील के भोजासर बड़ा गांव के निवासी हैं और वर्तमान में इंडियन *नेवी* में कार्यरत हैं । अपने अदम्य साहस और बहादुरी से पालघर ताऊते तूफान में फंसे एक जहाज में से 137 यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने का काम किया । 
उनका यह जज्बा अद्भुत सराहनीय है वीर जाबांज का अभिनंदन एवं उन पर  हम सब को गर्व है । 🙏🏼🙏🏼

रेस्क्यू में लगे इंडियन नेवी के सभी बहादुरों को सलाम! 
हृदय से अभिनंदन🙏🏼🙏🏼 जय हिन्द वन्दे मातरम् 
भारत माता जय 🙏🏼🙏🏼

Wednesday, 31 March 2021

राष्ट्रीय ज़ोनल अध्यक्ष श्रीमान् विनोद कुमार प्रजापति जी jhansi Uttar Pradesh को व परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

बधाई 💐बधाई💐 बधाई
आदरणीय श्री विनोद कुमार प्रजापति जी भेल झांसी उत्तरप्रदेश  की होनहार बेटी युवा  प्रेरणास्त्रोत " बहिन कुमारी  *सुप्रिया प्रजापति* का *आईरिस मल्टीनेशनल कंपनी ACCENTURE TECHNOLOGY* बैंगलोर में *SOFTWARE DEVELOPER* के पद में सिलेक्शन होने पर बेटी को सपरिवार सहित बहुत बहुत हार्दिक बधाईयाँ और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!! 
जय हो युवा शक्ति 
💐💐💐🌸💐💐💐

Sunday, 28 March 2021

kota rajasthan Smt. vijay laxmi Prajapati State women' president Great work

राजस्थान *कोटा*  *विजयलक्ष्मी प्रजापति महिला मंडल बजरंग नगर कोटा के द्वारा श्री बावड़ी बालाजी प्रांगण में फाग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया*।  
*मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना देवी जी लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक महोदया जी रही । जिनका स्वागत व अभिनन्दन कोटा दक्षिण वार्ड 19 बजरंग नगर की भाजपा पार्षद एवं अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ रजि. राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी प्रजापति जी ने दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया* उनके साथ  पूर्व मेला समिति के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद श्री राम मोहन जी मित्रा पूर्व पार्षद श्री गिरिराज जी नायक बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री दौलत राम जी मेघवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री
 महावीरेंद्र जी हाडा पूर्व उपाध्यक्ष बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री हरीश प्रजापति बावडी के बालाजी मंदिर समिति के श्री राजू सुमन जी बावड़ी के बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल प्रजापति जी,
श्री कैलाश जी सोनी श्री राजेंद्र जी यादव अटवाल नगर की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना शर्मा जी वार्ड पार्षद श्रीमती लक्ष्मी मेहरा  श्रीमती लीला छापोल गोपाल विहार समिति अध्यक्ष श्रीमति बीना सैनी  ,श्रीमति यशोदा गौतम आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में श्री बांके बिहारी जी की झांकी सजाई गई थी जिसमें खूब रंग बरसा खूब फूलों से रंग से होली खेली गई। कोटा लाडपुरा विधायक महोदया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के बाद काफी समय से सभी से मिलना चाह रही थी और इस बहाने मे आपके बीच में अपने आप को पाकर मुझे बहुत खुशी का आभास हो रहा है। उन्होंने *वार्ड 19 की पार्षद श्रीमति विजय लक्ष्मी जी और सभी अतिथियों का व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया । श्रीमति विजय लक्ष्मी  जी पार्षद ने सभी कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का व  समाज बन्धुओं का धन्यवाद आभार प्रकट किया ।🙏🏼🙏🏼 इस भव्य महिला कार्यक्रम के लिए बहिन विजयलक्ष्मी जी प्रजापति पार्षद महोदया जी को व भाईसाहब आदरणीय श्री दिनदयाल जी प्रजापति साहब को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । 
वैसे ही समाज में जागरूकता लाने का व महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने का कार्य करते रहेराजस्थान *कोटा*  *विजयलक्ष्मी प्रजापति महिला मंडल बजरंग नगर कोटा के द्वारा श्री बावड़ी बालाजी प्रांगण में फाग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया*।  
*मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना देवी जी लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक महोदया जी रही । जिनका स्वागत व अभिनन्दन कोटा दक्षिण वार्ड 19 बजरंग नगर की भाजपा पार्षद एवं अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ रजि. राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी प्रजापति जी ने दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया* उनके साथ  पूर्व मेला समिति के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद श्री राम मोहन जी मित्रा पूर्व पार्षद श्री गिरिराज जी नायक बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री दौलत राम जी मेघवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री
 महावीरेंद्र जी हाडा पूर्व उपाध्यक्ष बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री हरीश प्रजापति बावडी के बालाजी मंदिर समिति के श्री राजू सुमन जी बावड़ी के बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल प्रजापति जी,
श्री कैलाश जी सोनी श्री राजेंद्र जी यादव अटवाल नगर की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना शर्मा जी वार्ड पार्षद श्रीमती लक्ष्मी मेहरा  श्रीमती लीला छापोल गोपाल विहार समिति अध्यक्ष श्रीमति बीना सैनी  ,श्रीमति यशोदा गौतम आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में श्री बांके बिहारी जी की झांकी सजाई गई थी जिसमें खूब रंग बरसा खूब फूलों से रंग से होली खेली गई। कोटा लाडपुरा विधायक महोदया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के बाद काफी समय से सभी से मिलना चाह रही थी और इस बहाने मे आपके बीच में अपने आप को पाकर मुझे बहुत खुशी का आभास हो रहा है। उन्होंने *वार्ड 19 की पार्षद श्रीमति विजय लक्ष्मी जी और सभी अतिथियों का व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया । श्रीमति विजय लक्ष्मी  जी पार्षद ने सभी कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का व  समाज बन्धुओं का धन्यवाद आभार प्रकट किया ।🙏🏼🙏🏼
 इस भव्य महिला कार्यक्रम के लिए बहिन विजयलक्ष्मी जी प्रजापति कार्यक्रम संयोजक पार्षद महोदया जी कोटा को व भाईसाहब आदरणीय श्री दिनदयाल जी प्रजापति साहब को इस कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । 
वैसे ही समाज में सामाजिक कार्य करते हुए महिलाओं में जागरूकता लाने का व महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने का कार्य करते रहे । 
 पुनः हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।  🙏🏼🙏🏼💐🌹 
  🙏🏼🙏🏼💐🌹

Monday, 22 March 2021

बांरा ( छबड़ा ) संभागीय युवा program

*बांरा ( छबड़ा* )

 *अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ रजि. राजस्थान युवा शाखा* 

*कोटा संभाग युवा शाखा * के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह  संपन्न हुआ* । 
 " *कोटा संभागीय युवा अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल जी प्रजापति छबड़ा के नेतृत्व में व पूरी युवा टीम द्वारा एक सफल भव्य आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ*। 
 जिसमें प्रजापति समाज के जनप्रतिनिधियों को एवं प्रदेश व संभागीय, जिला , महासंघ युवा पदाधिकारियों को एवं समाज में अच्छे कार्य के लिए और समाज में जागरूकता लाने के लिए सम्मानित किया गया । 
फूल माला पहनाकर  व श्री यादें मां की तस्वीर भेंट कर के सभी अतिथियों को समाजबंधुओं को  सम्मानित व स्वागत अभिनन्दन किया गया ।  

*मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार जी उदयवाल कोटा व राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री देवकिशन जी प्रजापति आटोन, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद प्रजापति केलवाड़ा,  व प्रदेश युवा मुख्य महासचिव व प्रजापति मंथन पत्रिका के संपादक श्री प्रहलाद कुमार प्रजापति जी झालावाड़ रहे* । 

विशिष्ट अतिथि : 
 *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नन्दलाल जी प्रजापति*, 
 *हाडोती प्रजापति समाज सुधार संघ कोटा छात्रावास अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी जी प्रजापति* 
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी प्रजापति बाबू टी स्टाल, व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमति सुमन जी प्रजापति छबड़ा, 
केशोरायपाटन भाजपा पार्षद व जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना जी कुश्तला प्रजापति 
*राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिला संभाग की कार्यकारिणी घोषित की और युवा पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती के लिए मनोनीत किया गया । "जिसमें संगठन के प्रति हमेशा जागरूक रहने वाले "श्री राजेंद्र कुमार मोरवाल प्रजापति बांरा को" राजस्थान प्रदेश युवा संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त मनोनित किया गया । एवं "श्री दीपेश कुमार प्रजापति बांरा को कोटा संभागीय युवा उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया । एवं गिर्राज प्रसाद प्रजापति कुन्हाडी कोटा को संभागीय युवा संगठन सचिव के पद पर मनोनित किया गया,। एवं सोनू प्रजापति को संभागीय युवा सचिव के पद पर मनोनित किया गया* । 

राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष ने उद्बोधन में कहा की आने वाले कुछ दिनो में प्रदेश के हर ज़िले का दौरा करके जिला अध्यक्ष नियुक्त कर के बाकी 19 जिले की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी और अधिक से अधिक संख्या में महासंघ में लोगों को महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा साथ में प्रदेश युवा अध्यक्ष ने  हाड़ोती प्रजापति सुधार संघ छात्रावास कोटा संपूर्ण कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोटा में अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी जी प्रजापति द्वारा चलाए जा रहे हैं पारिवारिक समझाइश प्रकरण व  साल भर में कार्यकारिणी द्वारा जो भी कार्य किए गए व सराहनीय योग्य हैं* । 
उपस्थित हुए : 
प्रदेश महासंघ युवा पदाधिकारी सदस्य गण युवा व महिलाएं व समाज बन्धु 

श्री राजकुमार जी उदयवाल कोटा राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष 
श्री देवकिशन जी प्रजापति आटोन,
राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद प्रजापति, छात्रसंघ संस्थापक,
राजस्थान प्रदेश युवा मुख्य महासचिव
श्री प्रहलाद कुमार प्रजापति झालावाड़ 
श्री नन्दलाल जी प्रजापति कोटा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 
श्री बाबूलालजी प्रजापति बाबू टी स्टाल कोटा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश युवा सचिव एडवोकेट श्री महेन्द्र प्रजापति बांरा, संभागीय युवा अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल जी प्रजापति छबड़ा,
संभागीय युवा मुख्य महासचिव श्री पवन प्रजापति  कल्याणपुरा, श्री दिपेश कुमार प्रजापति जी संभागीय युवा उपाध्यक्ष 
 श्री मनोज जी प्रजापति बांरा जिला युवा अध्यक्ष, श्री दिनेश जी बगेनिया बांरा जिला युवा मुख्य महासचिव, श्री सुनील कुमार प्रजापति बांरा छात्र संघ अध्यक्ष, श्री अजय कुमार प्रजापति युवा समाजसेवी, श्री गिर्राज प्रसाद प्रजापति कुन्हाडी, 
श्री रामभरोस जी प्रजापति युवा समाजसेवी बमोरी आटोन, श्री हेमराज जी कफूरपुरा प्रजापति अटरू 
श्रीमति आशा जी प्रजापति छबड़ा प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सचिव, श्रीमति संजना जी प्रजापति प्रदेश महिला प्रकोष्ठ संगठन सचिव, 
श्रीमति सीमा प्रजापति सुनारियां छिपाबडौद संभागीय महिला प्रकोष्ठ संगठन सचिव, श्रीमति पिंकी प्रजापति बांरा जिला उपाध्यक्ष, 
सहित समाज बन्धु सदस्य गण इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मौजूद रहे । 

कोटा संभागीय सम्मान समारोह   शानदार और सफल आयोजन के लिए *अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ रजि. कोटा संभाग युवा पूरी कार्यकारिणी टीम और कोटा संभागीय युवा अध्यक्ष भाई श्री ईश्वरलाल जी प्रजापति ( मोनू जी प्रजापति ) बधाई के पात्र है जिनकी कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों से तहसील छबड़ा शहर में प्रजापति समाज का शानदार और भव्य  आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ* । 
भव्य कार्यक्रम के  लिए प्रदेश युवा पदाधिकारियों को एवं युवा साथियों को और समाज बंधुओं को  बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं ।🙏🏼👏🏻
👍👍✌🏻💐💐🌹

विज्ञापन के लिए संपर्क करें

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
अपने व्यवसाय का विज्ञापन के लिए क्लिक करे : Example : ZxAdword 01

अपने व्यवसाय के विज्ञापन लिए संपर्क करे | Only for Business Purpose Call Only

अपने व्यवसाय के  विज्ञापन  लिए संपर्क करे | Only for Business Purpose Call Only
Zx techno World @ 7742119508

Our Message

सभी भाइयो से बन्धुओ से निवेदन है प्रजापति समाज कि साइट से जुडे रहे और समाज की नयी जानकारी एव्म सुचना का प्रचार प्रचार करने मे योगदान दे । प्रजापति समाज के जनहित मे जारी । #प्रजापति समाज इंफो

Multiple Ads

Dost Let's Connect with Me

Let's Connect with Insta Family - Digital Narsa✨💹

Translate

Side Search bar




Our Visitors Counter : Total Pageviews

अपने व्यापार का विज्ञापन को बुक करें !! जल्दी करे लिमिटेड ऑफर

अपने व्यापार का विज्ञापन को बुक करें !! जल्दी करे लिमिटेड ऑफर
31 दिसंबर 2022 तक लागू |

ZxAd's @1 Shri Yade Contractor Mogra Jodhpur

ZxAd's @1 Shri Yade Contractor Mogra Jodhpur
We are Provide Service of Bhawan Nirman and Marbel Material. NH-62 , Near Pali Road , Mogra Kalan , Jodhpur Rajasthan - 342802

Online User Active :

डिजिटल प्रजापती समाज से जुडने के लिये क्लिक करे ।

डिजिटल प्रजापती समाज से जुडने के लिये क्लिक करे ।
आओ समाज को डिजिटल बनाये :

डिजिटल प्रजापति समाज Supporter

Popular Posts

Side Bar Ads 03

प्रजापति समाज की खबरे

Name

Email *

Message *

अपनी राय देने के लिये क्लिक करे सम्पर्क फोर्म जरुर भरे

अपनी राय देने के लिये क्लिक करे सम्पर्क  फोर्म जरुर भरे
सम्पर्क फोर्म जरुर भरने के लिये यहा क्लिक करे

Side Bar ads 04

KeyWord Of Our Site

#news
#Events
#Local Social People Connectivity
#Social_Service
#Digital_Prajapati_Samaj_Muhim_2017

#Blogger
#Meri_Kalam_Se
#Art_0f_Mati
#MatiKala

#Ek_Digital_Yogdan_samaj_ke_Hit_me_Jari


Side Bar Multiplex Ads 02

Digital Marketing Services : Contact Us

Powered by Blogger.