अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मनीषा प्रजापत का सम्मान jodhpur rajasthan me kiya gaya
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मनीषा प्रजापत जोधपुर राजस्थान का सम्मान
*जोधपुर की मनीषा प्रजापत ने तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 रजत व 1 कास्य पदक जीता ।*
एशियन बैंच प्रेस पॉवर लिफ़्टिंग चैंपियनशिप तुर्की के इस्तांबुल में दिनांक 24-30 दिसंबर,2021 को आयोजित हुई, इसमें इवेंट इक्यूपड एवं क्लासिक प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य की एकमात्र महिला खिलाड़ी के रूप में जोधपुर की बेटी मनीषा प्रजापत ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 84+ किलो भार वर्ग में कांस्य पदक व रजत पदक अपने नाम किया। राजस्थान के साथ-साथ प्रत्येक भारतीय जोधपुर की इस बेटी पर गौरवान्वित है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 पदक अपने नाम कर भारत की झोली में पदकों की संख्या में वृद्धि की ।
प्रजापति कुम्भकार समाज के जिला जालौर शाखा के अध्यक्ष किशनाराम प्रजापत, राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री कानाराम ऐणिंया प्रजापति, राष्ट्रीय मंत्री केसाराम गोल, खंगाराराम किशनगढ़, इंदर जी ओटवाडा, जालौर जिले से पहुँचे साथ में महेंद्र जी मावर जोधपुर सहित सदस्यों द्वारा जोधपुर निवासी इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सुश्री मनीषा प्रजापत को इनके निवास स्थान पर शॉल ओढाकर एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही मनीषा के कोच श्री सुनील गुजराती को एक विशिष्ट गुरु के रूप में तथा मनीषा के माता-पिता सहित परिवारजन को भी मनीषा की इस उत्कृष्ट सफ़लता हेतु सम्मानित कर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान की।
इनके गुरु श्री सुनील गुजराती ने सभा के अध्यक्ष से बात करते हुये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा प्रजापत के अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने और जीतने का श्रेय निर्देशित नियमित अभ्यास और कठिन मेहनत को दिया।
पदक विजेता मनीषा ने अपनी जीत और यहाँ तक के सफर को तय किये गए अपने अनुभव के आधार पर संस्था के सदस्यों को बतलाया कि वे नियमित अभ्यास के साथ
अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर के अपने गुरु के मार्गदर्शन में यह सफ़लता निश्चित कर सकी।
साथ ही अपनी जीत में महत्वपूर्ण योगदान परिवार के सदस्यों को देते हुए कहती है कि इनकी माता जी ने प्रत्येक क्षण इनकी डाइट शेड्यूल का ध्यान रखा। अपनी बेटी को कभी-कभार हार जाने पर भी टूटने नहीं दिया।
इनके पिता श्रीमान बंशीलाल प्रजापत (रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत) ने सदा सकारात्मक सोच के साथ,कड़ी मेहनत व लगन से स्वयं उदाहरण बनते हुए, ड्यूटी के कार्य को करते हुए अपनी होनहार बेटी का हौसलां बढ़ाया।
ये सदा से ही इनके प्रत्येक स्तर पर जीतने की उम्मीद में आँखें बिछाकर प्रतीक्षा करते है।
इनका छोटा भाई रविन्द्र एवं बड़ी बहन-जीजा डॉ आशा प्रजापत-श्री मनीष जी, सदैव ही पूर्ण सहयोग के साथ इसे प्रेरित करते है।
इनका जिम का अभ्यास महज 1 घण्टा न होकर प्रतिदिन 6 घण्टा होता था, जिसमें सुबह-शाम 3-3 घण्टे अभ्यास किया। साथ ही पिछले कई महीनों से tv देखना बन्द कर दिया, यहाँ तक कि सोशल साइट पर भी एक्टिव नही रहती थी। इनका सोने का समय दिन के 2 घण्टे तथा रात में 6 घण्टे होता था।
संस्था के अध्यक्ष महोदय तथा सदस्यों द्वारा समाज और देश के प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ने एवं अपने साथ-साथ समाज एवम देश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया।🙏🏼🙏🏼
0 $type={blogger}:
Post a Comment