भगवान तो भाव के भूखे :- ऋषिराज गौड श्री श्रीयादे माता पावन धाम पर भजन संध्या आज
(विशन सिंह प्रजापति) जोधपुर।श्री प्रजापति कुम्हार समाज विकास संस्थान द्वारा झालामंड स्थित श्री श्रीयादे माता पावन धाम पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक ऋषिराज गौड महाराज ने कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं मनुष्य जो भी भगवान भाव से समर्पित करता है उसे प्रभु स्वीकार करते हैं भगवान द्वारा भक्तों और गायों की रक्षा उससे प्रेरणा लेकर हमें भी गौ सेवा में आगे आना चाहिए जिस घर में सदा गाय की सेवा और हरिगुण संकीर्तन होता है उसमें कलियुग का प्रभाव नहीं पड़ता है उन्होंने कहा है कि मक्खन रूपी मन की चोरी करते हैं भगवान जिसका मन पवित्र हैं उसका मन को भगवान चुरा लेता है
भंजन सध्या आज
संस्थान के अध्यक्ष नेमीचंद तेनगरिया ने बताया कि श्री श्रीयादे माता का जन्मोत्सव पर 1 फरवरी को शाम 7:00 बजे भजन संध्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुति देंगे
2 फरवरी को श्री श्रीयादे माता जन्मोत्सव पर कलश यात्रा व महाआरती से होगी जिसमें श्रद्धालुओं को कोरोना के चलते सरकार गाइडलाईन के अनुसार दर्शन करवाए जाएंगे कथा मे दयालराम , शकरलाल, अरविन्द , विशनाराम, दोलतराम, सुरजाराम, रामचन्द, इत्यादि उपस्थित थे
0 $type={blogger}:
Post a Comment