kota rajasthan Smt. vijay laxmi Prajapati State women' president Great work
राजस्थान *कोटा* *विजयलक्ष्मी प्रजापति महिला मंडल बजरंग नगर कोटा के द्वारा श्री बावड़ी बालाजी प्रांगण में फाग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया*।
*मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना देवी जी लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक महोदया जी रही । जिनका स्वागत व अभिनन्दन कोटा दक्षिण वार्ड 19 बजरंग नगर की भाजपा पार्षद एवं अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ रजि. राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी प्रजापति जी ने दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया* उनके साथ पूर्व मेला समिति के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद श्री राम मोहन जी मित्रा पूर्व पार्षद श्री गिरिराज जी नायक बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री दौलत राम जी मेघवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री
महावीरेंद्र जी हाडा पूर्व उपाध्यक्ष बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री हरीश प्रजापति बावडी के बालाजी मंदिर समिति के श्री राजू सुमन जी बावड़ी के बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल प्रजापति जी,
श्री कैलाश जी सोनी श्री राजेंद्र जी यादव अटवाल नगर की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना शर्मा जी वार्ड पार्षद श्रीमती लक्ष्मी मेहरा श्रीमती लीला छापोल गोपाल विहार समिति अध्यक्ष श्रीमति बीना सैनी ,श्रीमति यशोदा गौतम आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में श्री बांके बिहारी जी की झांकी सजाई गई थी जिसमें खूब रंग बरसा खूब फूलों से रंग से होली खेली गई। कोटा लाडपुरा विधायक महोदया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के बाद काफी समय से सभी से मिलना चाह रही थी और इस बहाने मे आपके बीच में अपने आप को पाकर मुझे बहुत खुशी का आभास हो रहा है। उन्होंने *वार्ड 19 की पार्षद श्रीमति विजय लक्ष्मी जी और सभी अतिथियों का व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया । श्रीमति विजय लक्ष्मी जी पार्षद ने सभी कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का व समाज बन्धुओं का धन्यवाद आभार प्रकट किया ।🙏🏼🙏🏼 इस भव्य महिला कार्यक्रम के लिए बहिन विजयलक्ष्मी जी प्रजापति पार्षद महोदया जी को व भाईसाहब आदरणीय श्री दिनदयाल जी प्रजापति साहब को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।
वैसे ही समाज में जागरूकता लाने का व महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने का कार्य करते रहेराजस्थान *कोटा* *विजयलक्ष्मी प्रजापति महिला मंडल बजरंग नगर कोटा के द्वारा श्री बावड़ी बालाजी प्रांगण में फाग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया*।
*मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना देवी जी लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक महोदया जी रही । जिनका स्वागत व अभिनन्दन कोटा दक्षिण वार्ड 19 बजरंग नगर की भाजपा पार्षद एवं अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ रजि. राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी प्रजापति जी ने दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया* उनके साथ पूर्व मेला समिति के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद श्री राम मोहन जी मित्रा पूर्व पार्षद श्री गिरिराज जी नायक बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री दौलत राम जी मेघवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री
महावीरेंद्र जी हाडा पूर्व उपाध्यक्ष बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री हरीश प्रजापति बावडी के बालाजी मंदिर समिति के श्री राजू सुमन जी बावड़ी के बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल प्रजापति जी,
श्री कैलाश जी सोनी श्री राजेंद्र जी यादव अटवाल नगर की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना शर्मा जी वार्ड पार्षद श्रीमती लक्ष्मी मेहरा श्रीमती लीला छापोल गोपाल विहार समिति अध्यक्ष श्रीमति बीना सैनी ,श्रीमति यशोदा गौतम आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में श्री बांके बिहारी जी की झांकी सजाई गई थी जिसमें खूब रंग बरसा खूब फूलों से रंग से होली खेली गई। कोटा लाडपुरा विधायक महोदया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के बाद काफी समय से सभी से मिलना चाह रही थी और इस बहाने मे आपके बीच में अपने आप को पाकर मुझे बहुत खुशी का आभास हो रहा है। उन्होंने *वार्ड 19 की पार्षद श्रीमति विजय लक्ष्मी जी और सभी अतिथियों का व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया । श्रीमति विजय लक्ष्मी जी पार्षद ने सभी कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का व समाज बन्धुओं का धन्यवाद आभार प्रकट किया ।🙏🏼🙏🏼
इस भव्य महिला कार्यक्रम के लिए बहिन विजयलक्ष्मी जी प्रजापति कार्यक्रम संयोजक पार्षद महोदया जी कोटा को व भाईसाहब आदरणीय श्री दिनदयाल जी प्रजापति साहब को इस कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।
वैसे ही समाज में सामाजिक कार्य करते हुए महिलाओं में जागरूकता लाने का व महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने का कार्य करते रहे ।
पुनः हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं । 🙏🏼🙏🏼💐🌹
0 $type={blogger}:
Post a Comment