अरब सागर में जब ताऊते तूफान कहर बनकर टूट रहा था तब राजस्थान के जांबाज सपूत श्री रमेश जी प्रजापत ( our proud ramesh Prajapat Real Navy Hero save 137 People from Touwe cyclone )
*महाराष्ट्र मुंबई*
अरब सागर में जब ताऊते तूफान कहर बनकर टूट रहा था तब राजस्थान के जांबाज सपूत श्री रमेश जी प्रजापत मुंबई के पालघर समुद्र तट से 5 किमी दूर समुद्र में बंद पड़े जहाज में फंसे यात्रियों की जान बचा रहे थे।
उन्होंने इंडियन नेवी के अपने चार साथियों के साथ मिलकर 137 लोगों को बचाया है।
श्री रमेश प्रजापत चूरू जिले से सरदारशहर तहसील के भोजासर बड़ा गांव के निवासी हैं और वर्तमान में इंडियन *नेवी* में कार्यरत हैं । अपने अदम्य साहस और बहादुरी से पालघर ताऊते तूफान में फंसे एक जहाज में से 137 यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने का काम किया ।
उनका यह जज्बा अद्भुत सराहनीय है वीर जाबांज का अभिनंदन एवं उन पर हम सब को गर्व है । 🙏🏼🙏🏼
रेस्क्यू में लगे इंडियन नेवी के सभी बहादुरों को सलाम!
हृदय से अभिनंदन🙏🏼🙏🏼 जय हिन्द वन्दे मातरम्
भारत माता जय 🙏🏼🙏🏼
0 $type={blogger}:
Post a Comment