गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाएंगे : पूनियां (prajapati King Barmer CBI Janch ke liye Amit Shah se mil Dr. Satish puniya )
*गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाएंगे : पूनियां*
कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में जल्द आदेश करवाने के लिए कुम्हार समाज का प्रतिनिधि मंडल व परिवार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिला
*बाड़मेर 15 जून।* बाड़मेर के चर्चित कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर मामले राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को सीबीआई जांच की अनुशंषा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से जल्द आदेश करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को कुम्हार समाज का प्रतिनिधि मंडल व पीड़ित परिवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा व भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां से जयपुर आवास पर मिला।डॉ सतीश पूनियां ने प्रतिनिधि मंडल से कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर से सम्बंधित पूरी जानकारी लेकर वीडियो सीसीटीवी फुटेज देखकर कहा बाड़मेर की घटना गम्भीर हैं।कमलेश प्रजापत एनकाउंटर में भाजपा पार्टी ओर भाजपा नेताओं ने घटना के बाद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीबीआई जांच की अनुशंषा की मांग की थी।अब सीबीआई जांच की राज्य सरकार ने अनुशंषा कर दी है में जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह से व्यक्तिगत मिलकर सीबीआई जांच के आदेश जारी करवाऊंगा।प्रजापति समाज पार्टी की स्थापना से ही हमारे साथ जुड़ा हुआ है पूरी पार्टी समाज के साथ हैं पार्टी के दस सांसदों ने सांसद संवाद कार्यक्रम के आह्वान पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख दिया है शेष सांसदों को पत्र लिखने के लिए निर्देश जारी करूँगा।समाज के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने कहा हमने राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां से मिलकर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर विस्तार से चर्चा हुई है दुल्हेपुरा ने इस एनकाउंटर में बाड़मेर के बड़े कांग्रेस नेता का का शामिल हैं सीबीआई जांच से ही परिवार न्याय मिलेगा।प्रतिनिधि मंडल की सदस्य भाजपा प्रदेश मंत्री ने राज्य की कॉंग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाड़मेर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर के घटनाक्रम से हमारे समाज मे भारी रोष हैं प्रदेश में दबे कुचले वर्गो की महिलाओं बहन बेटियां के साथ उत्पीड़न की घटनाएं चरम सीमा पर है कमलेश प्रजापत को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलकर जल्द से जल्द सीबीआई जांच के आदेश जारी कराए जाएंगे।हाईकोर्ट के एडवोकेट गिरिराज प्रजापति ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को केस से जुड़े तथ्य बताएं।डीएसपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रमेश प्रजापत ने बताया कुम्हार समाज शांतप्रिय समाज हैं हमारे समाज के बेटे कमलेश को राजनैतिक षड्यंत्र के तहत मारा गया है इस प्रकरण में जल्द से जल्द सीबीआई जांच के आदेश जारी होने चाहिए।प्रतिनिधि मंडल को डॉ सतीश पूनियां ने अतिशीघ्र सीबीआई जांच का आदेश जारी करवाने का ठोस आश्वासन दिया।चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में रमेश प्रजापत सांगानेर,कमलेश के भाई भैराराम प्रजापत,रेवतराम प्रजापत,साले करणाराम प्रजापत उपस्थित रहे।
सत्येंद्र प्रजापति barmer
0 $type={blogger}:
Post a Comment