जोधपुर: प्रजापति युवा शक्ति संस्थान, जोधपुर कि और से नवरत्न जलवाणिया का किया अभिनंदन (adhyaksh prajapati Smaaj Jodhpur navratra ji Jalwaniya )
*(अध्यक्ष)बनने पर जलवाणिया का अभिनंदन*
जोधपुर: प्रजापति युवा शक्ति संस्थान, जोधपुर कि और से नवरत्न जलवाणिया का किया अभिनंदन।
प्रजापति युवा शक्ति संस्थान, के अध्यक्ष धीरेन्द्र लुणिया ने बताया कि बुधवार को युवा शक्ति कै नेतृत्व में श्रीभीड़ भजन बालाजी मन्दिर के नीचे,मसूरीया स्थित,नवरत्न जलवाणिया के निवास स्थान पर युवाओं ने जोधपुर पट्टी,श्री श्रीयादें माता प्रजापति समाज विकास संस्थान जोधपुर के नवनिर्वाचित(अध्यक्ष)नवरत्न जलवाणिया बनने पर युवाओं ने साफ़ा व फूलमाला पहना अभिनंदन किया।
संस्थान के (अध्यक्ष) नवरत्न जलवाणिया ने अपने उद्धोधन मे कहा कि युवा ही देश का भविष्य तय करता हे एवं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए समाज की विभिन्न गतिविधियों मे भाग लेना चाहिये जिससे युवाओं का समग्र विकास हो सके।
इस अवसर पर ज्ञानेश्वर जलवाणिया,सुरेन्द्र एणिया,जयकिशन जलवाणिया, हेमन्त कारवाल,अनिल जिंजलोदिया, कृष्णा जाजपरा, प्रमोद ब्रांधणा,रामसा जलवाणिया,मुकेश घोडेला,तरुण कारवाल,भरत घोडेला, नवरत्न जलवाणिया, ललित जिंजलोदिया,उपस्थित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment