“आजादी का अमृत महोत्सव”अंतर्गत राष्ट्रीय अभियान “आयुष आपके द्वार”औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम“aajaadee ka amrt mahotsav”antargat raashtreey abhiyaan “aayush aapake dvaar”aushadheey paudhon ka ni:shulk vitaran kaaryakram
राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार व क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र – पश्चिमी केंद्र, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे के सौजन्य से ‘अथातो जोधपुर’ द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2021 को पुरबिया प्रजापत न्याती नोहरा रातानाडा जोधपुर में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया हैं। इस कार्यक्रम में आगंतुकों को नि:शुल्क औषधीय पौधे दिए जाएंगे।
अथातो, जोधपुर के डॉ. ऋतुराज प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र – पश्चिमी केंद्र, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय पुणे, प्रमुख संशोधक तथा क्षेत्रीय संचालक, डॉ. दिगंबर मोकाट, द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा, इस हेतु श्री ऋषिकेश फुन्दे, डी.ई.ओ., आज जोधपुर पधार चुके हैं, तथा पूर्व नियत कार्यक्रम अनुसार कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेंगे।
श्री गणेश प्रजापत, जो कि क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र – पश्चिमी केंद्र से लम्बे समय से जुड़े हुए द्वारा अपनी नर्सरी में तैयार कर ये औषधीय पादप उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, द्वारा यह बताया गया कि राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव” के अधीन पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं एवं इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 30 अगस्त 2021 को पुरबिया प्रजापत न्याती नोहरा रातानाडा जोधपुर में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, पार्षद श्री ललित गहलोत व श्री दशरथ प्रजापत, डॉ. इन्दीवर भारद्वाज, श्री कानसिंह राठोड़, पूर्व महासचिव भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ सहित गणमान्य व्यक्तिओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की अपनी सहमति प्रदान की है।