बांरा ( छबड़ा ) संभागीय युवा program
*बांरा ( छबड़ा* )
*अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ रजि. राजस्थान युवा शाखा*
*कोटा संभाग युवा शाखा * के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह संपन्न हुआ* ।
" *कोटा संभागीय युवा अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल जी प्रजापति छबड़ा के नेतृत्व में व पूरी युवा टीम द्वारा एक सफल भव्य आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ*।
जिसमें प्रजापति समाज के जनप्रतिनिधियों को एवं प्रदेश व संभागीय, जिला , महासंघ युवा पदाधिकारियों को एवं समाज में अच्छे कार्य के लिए और समाज में जागरूकता लाने के लिए सम्मानित किया गया ।
फूल माला पहनाकर व श्री यादें मां की तस्वीर भेंट कर के सभी अतिथियों को समाजबंधुओं को सम्मानित व स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
*मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार जी उदयवाल कोटा व राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री देवकिशन जी प्रजापति आटोन, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद प्रजापति केलवाड़ा, व प्रदेश युवा मुख्य महासचिव व प्रजापति मंथन पत्रिका के संपादक श्री प्रहलाद कुमार प्रजापति जी झालावाड़ रहे* ।
विशिष्ट अतिथि :
*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नन्दलाल जी प्रजापति*,
*हाडोती प्रजापति समाज सुधार संघ कोटा छात्रावास अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी जी प्रजापति*
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी प्रजापति बाबू टी स्टाल, व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमति सुमन जी प्रजापति छबड़ा,
केशोरायपाटन भाजपा पार्षद व जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना जी कुश्तला प्रजापति
*राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिला संभाग की कार्यकारिणी घोषित की और युवा पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती के लिए मनोनीत किया गया । "जिसमें संगठन के प्रति हमेशा जागरूक रहने वाले "श्री राजेंद्र कुमार मोरवाल प्रजापति बांरा को" राजस्थान प्रदेश युवा संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त मनोनित किया गया । एवं "श्री दीपेश कुमार प्रजापति बांरा को कोटा संभागीय युवा उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया । एवं गिर्राज प्रसाद प्रजापति कुन्हाडी कोटा को संभागीय युवा संगठन सचिव के पद पर मनोनित किया गया,। एवं सोनू प्रजापति को संभागीय युवा सचिव के पद पर मनोनित किया गया* ।
राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष ने उद्बोधन में कहा की आने वाले कुछ दिनो में प्रदेश के हर ज़िले का दौरा करके जिला अध्यक्ष नियुक्त कर के बाकी 19 जिले की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी और अधिक से अधिक संख्या में महासंघ में लोगों को महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा साथ में प्रदेश युवा अध्यक्ष ने हाड़ोती प्रजापति सुधार संघ छात्रावास कोटा संपूर्ण कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोटा में अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी जी प्रजापति द्वारा चलाए जा रहे हैं पारिवारिक समझाइश प्रकरण व साल भर में कार्यकारिणी द्वारा जो भी कार्य किए गए व सराहनीय योग्य हैं* ।
उपस्थित हुए :
प्रदेश महासंघ युवा पदाधिकारी सदस्य गण युवा व महिलाएं व समाज बन्धु
श्री राजकुमार जी उदयवाल कोटा राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष
श्री देवकिशन जी प्रजापति आटोन,
राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद प्रजापति, छात्रसंघ संस्थापक,
राजस्थान प्रदेश युवा मुख्य महासचिव
श्री प्रहलाद कुमार प्रजापति झालावाड़
श्री नन्दलाल जी प्रजापति कोटा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
श्री बाबूलालजी प्रजापति बाबू टी स्टाल कोटा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश युवा सचिव एडवोकेट श्री महेन्द्र प्रजापति बांरा, संभागीय युवा अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल जी प्रजापति छबड़ा,
संभागीय युवा मुख्य महासचिव श्री पवन प्रजापति कल्याणपुरा, श्री दिपेश कुमार प्रजापति जी संभागीय युवा उपाध्यक्ष
श्री मनोज जी प्रजापति बांरा जिला युवा अध्यक्ष, श्री दिनेश जी बगेनिया बांरा जिला युवा मुख्य महासचिव, श्री सुनील कुमार प्रजापति बांरा छात्र संघ अध्यक्ष, श्री अजय कुमार प्रजापति युवा समाजसेवी, श्री गिर्राज प्रसाद प्रजापति कुन्हाडी,
श्री रामभरोस जी प्रजापति युवा समाजसेवी बमोरी आटोन, श्री हेमराज जी कफूरपुरा प्रजापति अटरू
श्रीमति आशा जी प्रजापति छबड़ा प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सचिव, श्रीमति संजना जी प्रजापति प्रदेश महिला प्रकोष्ठ संगठन सचिव,
श्रीमति सीमा प्रजापति सुनारियां छिपाबडौद संभागीय महिला प्रकोष्ठ संगठन सचिव, श्रीमति पिंकी प्रजापति बांरा जिला उपाध्यक्ष,
सहित समाज बन्धु सदस्य गण इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
कोटा संभागीय सम्मान समारोह शानदार और सफल आयोजन के लिए *अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ रजि. कोटा संभाग युवा पूरी कार्यकारिणी टीम और कोटा संभागीय युवा अध्यक्ष भाई श्री ईश्वरलाल जी प्रजापति ( मोनू जी प्रजापति ) बधाई के पात्र है जिनकी कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों से तहसील छबड़ा शहर में प्रजापति समाज का शानदार और भव्य आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ* ।
भव्य कार्यक्रम के लिए प्रदेश युवा पदाधिकारियों को एवं युवा साथियों को और समाज बंधुओं को बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं ।🙏🏼👏🏻
0 $type={blogger}:
Post a Comment