प्रजापति समाज इंफोर्मेशन : event

Prajapati Samaj Information

सभी भाइयो से बन्धुओ से निवेदन है प्रजापति समाज कि साइट से जुडे रहे और समाज की नयी जानकारी एव्म सुचना का प्रचार प्रचार करने मे योगदान दे । प्रजापति समाज के जनहित मे जारी । #प्रजापति समाज इंफो #Prajapati Samaj NEWS #Prajapati #डिजिटल प्रजापति समाज मुहिम

Showing posts with label event. Show all posts
Showing posts with label event. Show all posts

Tuesday, 4 February 2025

प्रजापति समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्री श्रीयादें माता जयंती पर शोभा यात्रा एवं झाकियां निकाली । ( Prajapati samaj Rajasthan celebrate Shri yade mata ji jayanti 2025 )

स्थान: लूणी,

लूणी गांव में श्री श्रीयादें माता जी मन्दिर शोभा यात्रा कार्यक्रम बहुत शानदार रहा। 

जय हो 🙏 
प्रजापति समाज की आराध्य देवी *भक्त शिरोमणि श्री श्रीयादें मां* जयंती की भव्य रैली कार्यक्रम का आयोजनकर्ता एवं सभी भक्तों को बहुत बहुत धन्यवाद एवं सदैव माताजी का आशीर्वाद बना रहे ।  

*विशेष आभार एवं धन्यवाद - प्रजापति नवयुवक मंडल लूणी*


फ्रॉम
समस्त रोहिट पट्टी नवयुवक मंडल सदस्यगण 🚩











श्री श्रीयादे माता धाम झालामंड में बहुत भव्य मेला का आयोजन हुआ जिसने दूर दूर से लोग मेला देखने आए थे।





Monday, 12 February 2024

रोहट पट्टी प्रजापति समाज ने श्री यादे माता जयंती पर निकाली शोभायात्रा। ( Rohit Patti Prajapati Samaj Luni Jodhpur )

 रोहट पट्टी प्रजापति समाज ने श्री यादे माता जयंती पर निकाली शोभायात्रा। 

शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान की वेशभूषा में निकली झांकी लूणी क्षेत्र के झालामण्ड लूणी सहित विभिन्न गाँवो में श्री यादे माता जयंती पर श्री यादे माता मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। 

रोहट पट्टी प्रजापति समाज अध्यक्ष लादूराम प्रजापति ने बताया  लूणी गाँव के मुख्य बाजार स्थित श्री यादे माता मंदिर में रोहट पट्टी प्रजापति समाज द्वारा श्रीयादे माता जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें राम, लक्ष्मण, हनुमान की वेशभूषा में झांकी निकली गई। मन्दिर में हवन का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मंदिर से आरम्भ  होकर ठाकुर जी मंदिर होते हुए पुलिस थाना लूणी के पास से स्टेशन रोड़ से मुख्य बाजार में प्रवेश करते हुए देवासियों का बास होते हुए वापस मंदिर पहुँची। जयंती पर प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे।















Tuesday, 1 August 2023

अमृत माटी इण्डिया ट्रस्ट* द्वारा प्रति वर्ष प्रजापति समाज के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार वर्ष-2023 के वितरण का कार्यक्रम (Amrat mati kala India Trust Orgzined Programme for National Levels Prajapat Samaj Telented Honour)

*अमृत माटी इण्डिया ट्रस्ट* द्वारा प्रति वर्ष प्रजापति समाज के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार वर्ष-2023 के वितरण का कार्यक्रम रविवार, 30 जुलाई, 2023 को पिंक सिटी प्रेस क्लब, नारायणसिंह सर्किल, जयपुर, राजस्थान में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डा प्रदीप कुमार प्रजापति की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुवा। भारत के 125 कुम्हार रत्नो को उनकी अलग-अलग सेवाओ के 11 तरह के अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।
सिद्ध गिरीजी महाराज, उज्जैन के सानिध्य मे अलग-अलग प्रान्त से आए ट्रस्टी और समाज रत्न को पुरस्कृत किया।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व पुर्व माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्रीमान धर्मवीर जी प्रजापति, राजस्थान माटी कला बोर्ड के चैयरमेन श्रीमान डूंगरराम जी गेदर, डा महेंद्र प्रजापति प्रोफेसर अम्बेडकर युनिवर्सिटी दिल्ली, डा संजीव कुमार प्रजापति वरिष्ठ वैज्ञानिक आईआईटी रुड़की उत्तराखंड, इन्दौर से ट्रस्टी मध्य भारत प्रभारी विष्णु प्रजापति, डाक्टर राज प्रजापति, गोविन्द प्रजापति मुंबई-कोटा युवा सामाजिक कार्यकर्ता, जादूगर राजतिलक प्रजापति उदयपुर आदि के द्वारा अवार्ड वितरण किया गया।
*त्रिवेणी, जयपुर के कुम्हार समाज ने अमृत माटी इण्डिया के चेयरमैन श्री अंजनी करोडीवाल को सम्मानित किया।*
अवार्ड वितरण की सुची मे अखिल भारतीय (कुम्भकार) महासंघ के राष्ट्रीय सचिव और कुम्हार ऑनलाइन डायरेक्टरी के संचालक प्रजापति महेंद्र मावर, जोधपुर को अमृत माटी समाज सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसी कडी मे महासंघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव नथमल कुमावत, राजेन्द्र आर्य प्रजापति उतरप्रदेश, हरियाणा से श्री रमेश टॉक प्रजापति, ऐडवोकेट राजकुमार प्रजापति देवली, मदन वर्मा हरियाणा प्रदेश युवा अध्यक्ष महासंघ, नुतून प्रजापति और रामकुंवर प्रजापति जयपुर,  सुरेश चन्द्र प्रजापति दिल्ली, रामकरण प्रजापति पूनम फॉउंडेशन संस्थापक मीना प्रजापति दिल्ली, मनीषा प्रजापत और नरेश प्रजापत जोधपुर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम वर्मा लालशी प्रजापति, रोहित प्रजापति युवा समाजसेवी उतरप्रदेश फूलचंद प्रजापति सवाई माधोपुर अध्यक्ष प्रजापति विकास समिति श्रीमान नवरत्न प्रजापति जी मूर्तिकार, श्रीमान रोहित जी पावटा, श्रीमान रमेश जी डिडावता, श्रीमान ऐडवोकेट गिर्राज जी प्रजापति, श्रीमान बजरंग जी, श्रीमान धर्मेंद्र जी, श्रीमान हरिनारायण जी गजसिंहपुरा, श्रीमान राकेश प्रजापति जी, श्रीमान राजकुमार जी, श्रीमान सुरेश प्रजापति आदि समाज बंधुओ को अवार्ड दिया गया।
शिव भगवान सारडीवाल द्वारा प्रकाशित श्रीयादे चालिसा का विमोचन किया गया।
प्रजापति रमेश जी सिंगोरिया, भोपाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। 


मेरे गुरु मार्गदर्शक गोविंद जी भाई को भी सम्मानित किया गया | 


बहुत बहुत आभार  एवम धन्यवाद
मेरा (Er. नरेश प्रजापत मोगड़ा )
डिजीटल प्रजापति समाज सपोर्टर के रूप से सम्मानित किया गया |

सभी टीम का आभार 🙂🙏

हमारी जोधपुर से टीम (बाई से दाई ओर)
1. गोविंद भाई (समाजसेवी)
2. महेंद्र जी मावर (समाजसेवी)
3. भरत प्रजापत CA 
4. सुरेश जी वर्मा( नेटवर्क इंजीनियर)
5. Er. नरेश प्रजापत, मोगड़ा (डिजीटल मार्केटिंग इंजीनियर)

Sunday, 14 August 2022

75वां अमृत महोत्सव के अवसर " 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


75वां अमृत महोत्सव के अवसर " 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आज़ादी के 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुंबई गेट ऑफ इंडिया के स्थान पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एव युवाओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' लहराया। जय हिन्द  वन्देमातरम् मेरा आप सब से विनम्र निवेदन है, आप भी अपने घर तिरंगा फहराएँ और इस ऐतिहासिक और गौरव अभियान का हिस्सा बनें!हर घर तिरंगा आज़ादी का अमृत महोत्सव #HarGharTiranga #AzadiKaAmritMahotsav


Tuesday, 19 July 2022

जय श्री श्रीयादें माता समाजबंधुओं "श्री कुम्भकार प्रगतिशील महासंघ जोधपुर राजस्थान द्वारा" एक "भव्य प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन


जय श्री श्रीयादें माता समाजबंधुओं  "श्री कुम्भकार प्रगतिशील महासंघ जोधपुर राजस्थान द्वारा" एक "भव्य प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन" दिनांक 14 अगस्त 2022, रविवार को  जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है।  जिसमें सैकंडरी और हायर सेकंडरी परीक्षा में 70% से अधिक प्राप्तांक अंग पाने वाले विद्यार्थियों को गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सरकारी पद पर चयनित हुए समाज के होनहारों और खेल जगत में अपना परचम लहराने वाली प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम स्थान : मिनी आडिटोरियम राजस्थान हाईकोर्ट के पास जोधपुरइस हेतु सभी से अंकतालिका संग्रहित कि जा रही है। जो भी समाज बंधु अपने बच्चों कि अंकतालिका संग्रहित करवाना चाहते हैं, और अपने नजदीकी क्षेत्रानुसार निम्नलिखित फोन नं पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।धन्यवाद 🙏भागीरथ मुंडेल           - 9929982904 चंद्रप्रकाश प्रजापत 9928368106 सत्य नारायण प्रजापत 9829035900 श्रीमति सुधा प्रजापति समाजसेविका 6376666724🙏🏼

Sunday, 14 February 2021

श्री श्रीयादे माता जयंती एवम प्रतिभा सम्मान समारोह जैतारण ( Jaitaran Prajapati Samaj Pali Rajasthan )

श्री श्रीयादे माता जयंती एवम प्रतिभा सम्मान समारोह जैतारण

जय श्री श्रीयादे मां
         श्री श्रीयादे माता जयंती एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जैतारण में तालकिया रोड स्थित प्रजापत समाज छात्रावास भवन स्थल पर किया गया ।
      समारोह में  माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक,स्नातकोत्तर व सरकारी सेवाओं में चयनित 40 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।
   समारोह के मुख्य अतिथि जैतारण विधायक अविनाश गहलोत,प्रधान मेघा राम सोलंकी,उप प्रधान पप्पू राम कुमावत, नव निर्वाचित नगरपालिका चेयरमैन राम स्वरूप भाटी,वाईस चेयरमैन ललित सोनी,प्रजापत समाज के नव निर्वाचित पार्षद सुरेश प्रजापत, पार्षद प्रत्याशी पूजा प्रजापत समाज के गणमान्यों का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
       समारोह अध्यक्ष एडवोकेट सुनील प्रजापति, सचिव जवरीलाल प्रजापत बांजाकुड़ी, कोषाध्यक्ष श्रवण प्रजापत जैतारण सहित  सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु-बहिने उपस्थित रहे ।
      विधायक अविनाश गहलोत व नव निर्वाचित चेयरमैन समाज के सभी वाजिब काम पूरा करने का विश्वास दिलाया ।
     इस अवसर पर प्रजापत समाज छात्रावास निर्माण हेतु मांगी लाल जी आसरलाई ने 2 कमरे,सम्पत जी मोहराई ने 2 कमरे,जुग्गा राम जी बलुन्दा ने 1 कमरा, रूपा राम जी घोड़ावाद ने 1 कमरा,गोपाल जी लासणी ने 1 कमरा व बाबू लाल जी,ओगड़ जी घोड़ावाद ने 1 कमरा निर्माण करने की घोषणा की ।

श्रीश्रीयादें माता जयन्ती का आयोजन।भादरा,स्थानीय श्री प्रजापति वंश सेवा समिति की ओर से (prajapati Samaj Bhadra )

श्रीश्रीयादें माता जयन्ती का आयोजन।
भादरा,स्थानीय श्री प्रजापति वंश सेवा समिति की ओर से  

समिति कार्यालय में प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्री श्रीयादें माता की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर मिठाई खिलाकर समाज के युवाओं ने जयंती मनाई.समिति अध्यक्ष  प्रजापति सुशील खजोतिया ने बताया श्रीयादें माता को प्रजापति समाज की कुलदेवी भी माना जाता है ,कहा जाता है कि श्री यादे माता गोरा पार्वती का अवतार थी तथा इनके पति संतोष जी भगवान शंकर के अवतार थे इसी कारण आज सभी देश भर में माघ सुदी दूज को श्री यादे माता की जयंती मनाई जाकर समाज की खुशहाली की कामनाएं की जाती है। इस अवसर पर समिति सचिव रोहतास लकेशर, समिति कोषाध्यक्ष महेश बागोरिया, प्रचार मंत्री सुरेंद्र राजेरा, जय खजोतिया,मीनाक्षी मारोठिया, दिव्या मारोठिया अनुराधा लकेशर, मोनिका लकेशर व अन्य युवा उपस्थित रहें

Saturday, 13 February 2021

मां श्री यादे जयंती पर्व 13 फरवरी को, साप्ताहिक उत्सव मनाएगा प्रजापति समाज :- डॉ बी एल प्रजापति


मां श्री यादे जयंती पर्व 13 फरवरी को, साप्ताहिक उत्सव मनाएगा प्रजापति समाज :- डॉ बी एल प्रजापति 
********************** 
उज्जैन -  प्रजापति समाज की आराध्य देवी मां श्रीयादे जयंती को मनाने की लेकर देशभर के प्रजापति समाजजनों में उत्साह है वैसे तो प्रजापति समाज की उत्पत्ति और इतिहास तो जग जाहिर है लेकिन प्रजापति समाज आराध्य , कुलदेवी मां श्रीयादे के बारे में जानने और उनके धर्म ,आस्था , विश्वास और सनातन  संस्कृति को जग विख्यात बनाकर ईश्वर भक्ति का पाठ पढ़ाने कि कला को समझने की  आवश्यकता सदैव बनी रहेगी ,  मां श्रीयादे का जन्म सतयुग के प्रथम चरण में माना जाता है जब हिरण्य - कश्यप नामक राजा का राज्य हुआ करता था मां श्रीयादे का जन्म ग्राम तलेडा जिला  पाटन राजस्थान में भोजाजी जलान्ध्रा प्रजापति की बेटी के रूप में माघ सुदी बीज को हुआ था  ।
      पुराणों में वर्णित इतिहास के अनुसार मां श्रीयादे को स्वयं मां पार्वती तथा इनके पति श्री सावतो जी स्वयं श्री महादेव शंकर का ही अवतार कहां जाता है 
     संपूर्ण भारत में मां श्रीयादे जयंती पर्व मनाया जाता है परन्तु जन्म दिवस की तिथि और तारिख के  मतांतर को लेकर प्रजापति समाज मां श्रीयादे जयंती को वर्तमान समय परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुसार स़ंगठीत शक्ति के साथ मना नहीं पा रहा है जिसकौ लेकर समाज की नई पीढ़ी में गहन चिंतन भी शुरू हो गया है सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग से लेकर वर्तमान कलयुग में भी तिथि का चलन प्राथमिक और  महत्वपूर्ण  है इसलिए मां श्रीयादे जयंती पर्व को माघ सुदी बीज के दिन ही मनाया जाना चाहिए ।
      संपूर्ण भारत के साथ ही मध्यप्रदेश में भी मां श्रीयादे जयंती पर्व को समाज के संगठनों द्वारा साप्ताहिक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा 
          उज्जैन में प्रजापति समाज द्वारा माघ सुदी बीज दिनांक 13 फरवरी को रामघाट स्थिति मां श्रीयादे मंदिर पर शाम 6 बजे समाजजनों द्वारा मां श्रीयादें जयंती पर्व पर **जन्मोत्सव कार्यक्रम** रखा गया है
 इस कार्यक्रम के अंतर्गत मां श्रीयादे जयंती पर **वैचारिक संगोष्ठी** होगी इसके पश्चात ठीक 07बजे *महाआरती होगी* मां श्रीयादे जयंती पर्व के इस, आनंद को यादगार और समाज में नवीन उत्साह का प्रतीक बनाया जा सके  इस कोशिश को सफल बनाने के लिए प्रजापति समाज को  परिवार  को परिवार सहित महाआरती में सम्मिलित होने को आमंत्रित किया जा रहा है इस  कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रजापति समाज की आराध्य देवी मां श्रीयादे के जन्मोत्सव पर्व का सहभागी बनावे और प्रजापति के घर  जन्मे इस मानव जीवन को धन्य बनाए ।

डॉ बी एल प्रजापति
विक्रमादित्य नगर चक उज्जैन  

मोबाइल 9753791398

Friday, 12 February 2021

नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान समारोह जिला बूंदी राजस्थान में आयोजित (event prajapati Samaj Bundi Prajapati Samaj Rajasthan )

नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान समारोह जिला बूंदी राजस्थान में आयोजित  
श्री राजकुमार जी  प्रजापति संभागीय युवा प्रकोष्ठ व सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में किया जा रहा है स्थान - ग्राम पंचायत खेड़ी तहसील के पाटन जिला बूंदी राजस्थान 🙏🏼🙏🏼

श्री श्रीयादे माँ जंयती 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं (prajapati Samaj Jayanti 2021 Ki hardik Shubkamnaye )


कल 13 फरवरी 2021 को कुम्हार प्रजापति समाज के लिए गौरव करने वाला विशेष दिन है। *माघ शुक्ल  दूज के दिन 13 फरवरी को कुम्हार प्रजापति समाज की आराध्य  कुलदेवी श्री श्रीयादें मां की जन्म जयन्ती है* ।
 आप सभी प्रजापति समाज बन्धुओ से  *भाईयो बहनों व  युवाओं से अपील है कि आप अपने आराध्य कुलदेवी श्री श्रीयादें मां जी की जन्म जयन्ती समारोह को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाएं* क्योंकि हर प्रजापति समाज का कर्तव्य है । अपने बच्चों को अपने 
 गौरवशाली अतीतव इतिहास के बारे में बताये और  श्रद्धापूर्वक याद करें इस दिन को । और सभी से निवेदन है कि प्रजापति कुम्हार समाज के इतिहास के बारे में अपने परिवार में और बच्चों को बताये समाज ही हर इंसान को आगे लेकर जाता है । 🙏🙏🙏

श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा आयोजित इस वर्ष विशाल वाहन रैली शोभायात्रा निकाली जाएगी (prajapati samaj Shri yade mata jodhpur jayanti 2021 )

                    *विशेष सादर आमंत्रण* 

*श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा आयोजित इस वर्ष विशाल वाहन रैली शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटी, कार, टैक्सी, सहीत सभी वहान शामिल होंगे आप सभी से निवेदन है कि 13 फरवरी 2021 प्रातः 10:00 श्री श्रीयादे माता मंदिर रातानाडा, जोधपुर (राज.)से हरी झंडी दिखाकर रथ के पीछे वाहन शोभायात्रा निकाली जाएगी।*
 *आप सभी सादर आमंत्रित हैं अधिक से अधिक संख्या में पधारे कुमहार समाज की एकता का परिचय दें। मास्क व हेलमेट या साफा पहनकर अवश्य आए।*
 धन्यवाद 
*निवेदक केशव कुमार कवाड़िया संरक्षक 94612 12640*

विज्ञापन के लिए संपर्क करें

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
अपने व्यवसाय का विज्ञापन के लिए क्लिक करे : Example : ZxAdword 01

अपने व्यवसाय के विज्ञापन लिए संपर्क करे | Only for Business Purpose Call Only

अपने व्यवसाय के  विज्ञापन  लिए संपर्क करे | Only for Business Purpose Call Only
Zx techno World @ 7742119508

Our Message

सभी भाइयो से बन्धुओ से निवेदन है प्रजापति समाज कि साइट से जुडे रहे और समाज की नयी जानकारी एव्म सुचना का प्रचार प्रचार करने मे योगदान दे । प्रजापति समाज के जनहित मे जारी । #प्रजापति समाज इंफो

Multiple Ads

Dost Let's Connect with Me

Let's Connect with Insta Family - Digital Narsa✨💹

Translate

Side Search bar




Our Visitors Counter : Total Pageviews

अपने व्यापार का विज्ञापन को बुक करें !! जल्दी करे लिमिटेड ऑफर

अपने व्यापार का विज्ञापन को बुक करें !! जल्दी करे लिमिटेड ऑफर
31 दिसंबर 2022 तक लागू |

ZxAd's @1 Shri Yade Contractor Mogra Jodhpur

ZxAd's @1 Shri Yade Contractor Mogra Jodhpur
We are Provide Service of Bhawan Nirman and Marbel Material. NH-62 , Near Pali Road , Mogra Kalan , Jodhpur Rajasthan - 342802

Online User Active :

डिजिटल प्रजापती समाज से जुडने के लिये क्लिक करे ।

डिजिटल प्रजापती समाज से जुडने के लिये क्लिक करे ।
आओ समाज को डिजिटल बनाये :

डिजिटल प्रजापति समाज Supporter

Popular Posts

Side Bar Ads 03

प्रजापति समाज की खबरे

Name

Email *

Message *

अपनी राय देने के लिये क्लिक करे सम्पर्क फोर्म जरुर भरे

अपनी राय देने के लिये क्लिक करे सम्पर्क  फोर्म जरुर भरे
सम्पर्क फोर्म जरुर भरने के लिये यहा क्लिक करे

Side Bar ads 04

KeyWord Of Our Site

#news
#Events
#Local Social People Connectivity
#Social_Service
#Digital_Prajapati_Samaj_Muhim_2017

#Blogger
#Meri_Kalam_Se
#Art_0f_Mati
#MatiKala

#Ek_Digital_Yogdan_samaj_ke_Hit_me_Jari


Side Bar Multiplex Ads 02

Digital Marketing Services : Contact Us

Powered by Blogger.