जय श्री श्रीयादें माता समाजबंधुओं "श्री कुम्भकार प्रगतिशील महासंघ जोधपुर राजस्थान द्वारा" एक "भव्य प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
जय श्री श्रीयादें माता समाजबंधुओं "श्री कुम्भकार प्रगतिशील महासंघ जोधपुर राजस्थान द्वारा" एक "भव्य प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन" दिनांक 14 अगस्त 2022, रविवार को जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सैकंडरी और हायर सेकंडरी परीक्षा में 70% से अधिक प्राप्तांक अंग पाने वाले विद्यार्थियों को गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सरकारी पद पर चयनित हुए समाज के होनहारों और खेल जगत में अपना परचम लहराने वाली प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम स्थान : मिनी आडिटोरियम राजस्थान हाईकोर्ट के पास जोधपुरइस हेतु सभी से अंकतालिका संग्रहित कि जा रही है। जो भी समाज बंधु अपने बच्चों कि अंकतालिका संग्रहित करवाना चाहते हैं, और अपने नजदीकी क्षेत्रानुसार निम्नलिखित फोन नं पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।धन्यवाद 🙏भागीरथ मुंडेल - 9929982904 चंद्रप्रकाश प्रजापत 9928368106 सत्य नारायण प्रजापत 9829035900 श्रीमति सुधा प्रजापति समाजसेविका 6376666724🙏🏼
0 $type={blogger}:
Post a Comment