रोहट पट्टी प्रजापति समाज ने श्री यादे माता जयंती पर निकाली शोभायात्रा। ( Rohit Patti Prajapati Samaj Luni Jodhpur )
रोहट पट्टी प्रजापति समाज ने श्री यादे माता जयंती पर निकाली शोभायात्रा।
शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान की वेशभूषा में निकली झांकी लूणी क्षेत्र के झालामण्ड लूणी सहित विभिन्न गाँवो में श्री यादे माता जयंती पर श्री यादे माता मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
रोहट पट्टी प्रजापति समाज अध्यक्ष लादूराम प्रजापति ने बताया लूणी गाँव के मुख्य बाजार स्थित श्री यादे माता मंदिर में रोहट पट्टी प्रजापति समाज द्वारा श्रीयादे माता जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें राम, लक्ष्मण, हनुमान की वेशभूषा में झांकी निकली गई। मन्दिर में हवन का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मंदिर से आरम्भ होकर ठाकुर जी मंदिर होते हुए पुलिस थाना लूणी के पास से स्टेशन रोड़ से मुख्य बाजार में प्रवेश करते हुए देवासियों का बास होते हुए वापस मंदिर पहुँची। जयंती पर प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment