अमृत माटी इण्डिया ट्रस्ट* द्वारा प्रति वर्ष प्रजापति समाज के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार वर्ष-2023 के वितरण का कार्यक्रम (Amrat mati kala India Trust Orgzined Programme for National Levels Prajapat Samaj Telented Honour)
*अमृत माटी इण्डिया ट्रस्ट* द्वारा प्रति वर्ष प्रजापति समाज के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार वर्ष-2023 के वितरण का कार्यक्रम रविवार, 30 जुलाई, 2023 को पिंक सिटी प्रेस क्लब, नारायणसिंह सर्किल, जयपुर, राजस्थान में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डा प्रदीप कुमार प्रजापति की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुवा। भारत के 125 कुम्हार रत्नो को उनकी अलग-अलग सेवाओ के 11 तरह के अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।
सिद्ध गिरीजी महाराज, उज्जैन के सानिध्य मे अलग-अलग प्रान्त से आए ट्रस्टी और समाज रत्न को पुरस्कृत किया।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व पुर्व माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्रीमान धर्मवीर जी प्रजापति, राजस्थान माटी कला बोर्ड के चैयरमेन श्रीमान डूंगरराम जी गेदर, डा महेंद्र प्रजापति प्रोफेसर अम्बेडकर युनिवर्सिटी दिल्ली, डा संजीव कुमार प्रजापति वरिष्ठ वैज्ञानिक आईआईटी रुड़की उत्तराखंड, इन्दौर से ट्रस्टी मध्य भारत प्रभारी विष्णु प्रजापति, डाक्टर राज प्रजापति, गोविन्द प्रजापति मुंबई-कोटा युवा सामाजिक कार्यकर्ता, जादूगर राजतिलक प्रजापति उदयपुर आदि के द्वारा अवार्ड वितरण किया गया।
*त्रिवेणी, जयपुर के कुम्हार समाज ने अमृत माटी इण्डिया के चेयरमैन श्री अंजनी करोडीवाल को सम्मानित किया।*
अवार्ड वितरण की सुची मे अखिल भारतीय (कुम्भकार) महासंघ के राष्ट्रीय सचिव और कुम्हार ऑनलाइन डायरेक्टरी के संचालक प्रजापति महेंद्र मावर, जोधपुर को अमृत माटी समाज सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसी कडी मे महासंघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव नथमल कुमावत, राजेन्द्र आर्य प्रजापति उतरप्रदेश, हरियाणा से श्री रमेश टॉक प्रजापति, ऐडवोकेट राजकुमार प्रजापति देवली, मदन वर्मा हरियाणा प्रदेश युवा अध्यक्ष महासंघ, नुतून प्रजापति और रामकुंवर प्रजापति जयपुर, सुरेश चन्द्र प्रजापति दिल्ली, रामकरण प्रजापति पूनम फॉउंडेशन संस्थापक मीना प्रजापति दिल्ली, मनीषा प्रजापत और नरेश प्रजापत जोधपुर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम वर्मा लालशी प्रजापति, रोहित प्रजापति युवा समाजसेवी उतरप्रदेश फूलचंद प्रजापति सवाई माधोपुर अध्यक्ष प्रजापति विकास समिति श्रीमान नवरत्न प्रजापति जी मूर्तिकार, श्रीमान रोहित जी पावटा, श्रीमान रमेश जी डिडावता, श्रीमान ऐडवोकेट गिर्राज जी प्रजापति, श्रीमान बजरंग जी, श्रीमान धर्मेंद्र जी, श्रीमान हरिनारायण जी गजसिंहपुरा, श्रीमान राकेश प्रजापति जी, श्रीमान राजकुमार जी, श्रीमान सुरेश प्रजापति आदि समाज बंधुओ को अवार्ड दिया गया।
शिव भगवान सारडीवाल द्वारा प्रकाशित श्रीयादे चालिसा का विमोचन किया गया।
प्रजापति रमेश जी सिंगोरिया, भोपाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
मेरे गुरु मार्गदर्शक गोविंद जी भाई को भी सम्मानित किया गया |
बहुत बहुत आभार एवम धन्यवाद
मेरा (Er. नरेश प्रजापत मोगड़ा )
डिजीटल प्रजापति समाज सपोर्टर के रूप से सम्मानित किया गया |
सभी टीम का आभार 🙂🙏
हमारी जोधपुर से टीम (बाई से दाई ओर)
1. गोविंद भाई (समाजसेवी)
2. महेंद्र जी मावर (समाजसेवी)
3. भरत प्रजापत CA
4. सुरेश जी वर्मा( नेटवर्क इंजीनियर)
5. Er. नरेश प्रजापत, मोगड़ा (डिजीटल मार्केटिंग इंजीनियर)
0 $type={blogger}:
Post a Comment