श्री श्रीयादे माता जयंती एवम प्रतिभा सम्मान समारोह जैतारण ( Jaitaran Prajapati Samaj Pali Rajasthan )
श्री श्रीयादे माता जयंती एवम प्रतिभा सम्मान समारोह जैतारण
जय श्री श्रीयादे मां
श्री श्रीयादे माता जयंती एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जैतारण में तालकिया रोड स्थित प्रजापत समाज छात्रावास भवन स्थल पर किया गया ।
समारोह में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक,स्नातकोत्तर व सरकारी सेवाओं में चयनित 40 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि जैतारण विधायक अविनाश गहलोत,प्रधान मेघा राम सोलंकी,उप प्रधान पप्पू राम कुमावत, नव निर्वाचित नगरपालिका चेयरमैन राम स्वरूप भाटी,वाईस चेयरमैन ललित सोनी,प्रजापत समाज के नव निर्वाचित पार्षद सुरेश प्रजापत, पार्षद प्रत्याशी पूजा प्रजापत समाज के गणमान्यों का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
समारोह अध्यक्ष एडवोकेट सुनील प्रजापति, सचिव जवरीलाल प्रजापत बांजाकुड़ी, कोषाध्यक्ष श्रवण प्रजापत जैतारण सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु-बहिने उपस्थित रहे ।
विधायक अविनाश गहलोत व नव निर्वाचित चेयरमैन समाज के सभी वाजिब काम पूरा करने का विश्वास दिलाया ।
इस अवसर पर प्रजापत समाज छात्रावास निर्माण हेतु मांगी लाल जी आसरलाई ने 2 कमरे,सम्पत जी मोहराई ने 2 कमरे,जुग्गा राम जी बलुन्दा ने 1 कमरा, रूपा राम जी घोड़ावाद ने 1 कमरा,गोपाल जी लासणी ने 1 कमरा व बाबू लाल जी,ओगड़ जी घोड़ावाद ने 1 कमरा निर्माण करने की घोषणा की ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment