श्रीश्रीयादें माता जयन्ती का आयोजन।भादरा,स्थानीय श्री प्रजापति वंश सेवा समिति की ओर से (prajapati Samaj Bhadra )
श्रीश्रीयादें माता जयन्ती का आयोजन।
भादरा,स्थानीय श्री प्रजापति वंश सेवा समिति की ओर से
समिति कार्यालय में प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्री श्रीयादें माता की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर मिठाई खिलाकर समाज के युवाओं ने जयंती मनाई.समिति अध्यक्ष प्रजापति सुशील खजोतिया ने बताया श्रीयादें माता को प्रजापति समाज की कुलदेवी भी माना जाता है ,कहा जाता है कि श्री यादे माता गोरा पार्वती का अवतार थी तथा इनके पति संतोष जी भगवान शंकर के अवतार थे इसी कारण आज सभी देश भर में माघ सुदी दूज को श्री यादे माता की जयंती मनाई जाकर समाज की खुशहाली की कामनाएं की जाती है। इस अवसर पर समिति सचिव रोहतास लकेशर, समिति कोषाध्यक्ष महेश बागोरिया, प्रचार मंत्री सुरेंद्र राजेरा, जय खजोतिया,मीनाक्षी मारोठिया, दिव्या मारोठिया अनुराधा लकेशर, मोनिका लकेशर व अन्य युवा उपस्थित रहें
0 $type={blogger}:
Post a Comment