झालामण्ड स्थित श्री श्रीयादे माता पावन धाम पर रविवार को सम्मान समारोह हुआ (Honor ceremony was held on Sunday at Shri Shriyade Mata Pavan Dham in Jhalamand)
भामाशाहो को अभिनन्दन पत्र , स्मति चिन्ह व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया ओर श्री श्रीयादे माता जन्मोत्सव पर सेवा देने वाले कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन मान सम्मान दिया गया इस अवसर पर गोरधनराम, मेलाध्यक्ष दयालराम, पुखराज बटाणिया,शकरलाल, रमेश,चुन्नीलाल, पार्षद पुखराज, संरपच बीजाराम, लक्ष्मीनारायण, हरीराम,बंशीलाल, सोहनलाल, बालकिशन, धर्माराम, दोलतराम, हीरालाल, विशनाराम, रामचन्द, उनाराम, सिगर लक्षमण, बीरमाराम, किशनाराम, भरतकुमार , कालुराम,नरसिग, नरपतराम, दुदाराम , सुरजाराम, ओमप्रकाश, इत्यादि उपस्थित थे
0 $type={blogger}:
Post a Comment