मां श्री यादे जयंती पर्व 13 फरवरी को, साप्ताहिक उत्सव मनाएगा प्रजापति समाज :- डॉ बी एल प्रजापति
मां श्री यादे जयंती पर्व 13 फरवरी को, साप्ताहिक उत्सव मनाएगा प्रजापति समाज :- डॉ बी एल प्रजापति
**********************
उज्जैन - प्रजापति समाज की आराध्य देवी मां श्रीयादे जयंती को मनाने की लेकर देशभर के प्रजापति समाजजनों में उत्साह है वैसे तो प्रजापति समाज की उत्पत्ति और इतिहास तो जग जाहिर है लेकिन प्रजापति समाज आराध्य , कुलदेवी मां श्रीयादे के बारे में जानने और उनके धर्म ,आस्था , विश्वास और सनातन संस्कृति को जग विख्यात बनाकर ईश्वर भक्ति का पाठ पढ़ाने कि कला को समझने की आवश्यकता सदैव बनी रहेगी , मां श्रीयादे का जन्म सतयुग के प्रथम चरण में माना जाता है जब हिरण्य - कश्यप नामक राजा का राज्य हुआ करता था मां श्रीयादे का जन्म ग्राम तलेडा जिला पाटन राजस्थान में भोजाजी जलान्ध्रा प्रजापति की बेटी के रूप में माघ सुदी बीज को हुआ था ।
पुराणों में वर्णित इतिहास के अनुसार मां श्रीयादे को स्वयं मां पार्वती तथा इनके पति श्री सावतो जी स्वयं श्री महादेव शंकर का ही अवतार कहां जाता है
संपूर्ण भारत में मां श्रीयादे जयंती पर्व मनाया जाता है परन्तु जन्म दिवस की तिथि और तारिख के मतांतर को लेकर प्रजापति समाज मां श्रीयादे जयंती को वर्तमान समय परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुसार स़ंगठीत शक्ति के साथ मना नहीं पा रहा है जिसकौ लेकर समाज की नई पीढ़ी में गहन चिंतन भी शुरू हो गया है सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग से लेकर वर्तमान कलयुग में भी तिथि का चलन प्राथमिक और महत्वपूर्ण है इसलिए मां श्रीयादे जयंती पर्व को माघ सुदी बीज के दिन ही मनाया जाना चाहिए ।
संपूर्ण भारत के साथ ही मध्यप्रदेश में भी मां श्रीयादे जयंती पर्व को समाज के संगठनों द्वारा साप्ताहिक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा
उज्जैन में प्रजापति समाज द्वारा माघ सुदी बीज दिनांक 13 फरवरी को रामघाट स्थिति मां श्रीयादे मंदिर पर शाम 6 बजे समाजजनों द्वारा मां श्रीयादें जयंती पर्व पर **जन्मोत्सव कार्यक्रम** रखा गया है
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मां श्रीयादे जयंती पर **वैचारिक संगोष्ठी** होगी इसके पश्चात ठीक 07बजे *महाआरती होगी* मां श्रीयादे जयंती पर्व के इस, आनंद को यादगार और समाज में नवीन उत्साह का प्रतीक बनाया जा सके इस कोशिश को सफल बनाने के लिए प्रजापति समाज को परिवार को परिवार सहित महाआरती में सम्मिलित होने को आमंत्रित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रजापति समाज की आराध्य देवी मां श्रीयादे के जन्मोत्सव पर्व का सहभागी बनावे और प्रजापति के घर जन्मे इस मानव जीवन को धन्य बनाए ।
डॉ बी एल प्रजापति
विक्रमादित्य नगर चक उज्जैन
मोबाइल 9753791398
0 $type={blogger}:
Post a Comment