आपके द्वार राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि जन सम्पर्क अभियान के तहत जन सम्पर्क (prajapati smaaj help for shri Ram Mandir development )
कुछ कार्यकर्त्ता आएगे आपके द्वार राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि जन सम्पर्क अभियान के तहत जन सम्पर्क हेतु 15 जनवरी से …
जो लोग आपके द्वार आने वाले है उनका भी परिवार है, पढ़ाई है, नौकरी है, व्यक्तिगत कार्य आदि सब कुछ है।आज के समय में समय कितना महत्वपूर्ण है यह हम सब समझते है लेकिन वो राम की गिलहरी बनकर आप सबके पास आएगे श्रीराम मंदिर के लिए……..
उस राम के मंदिर के लिए जो राम मर्यादा पुरुषोत्तम है। उस राम के लिए जो सचेतन होकर प्रत्येक कार्य करते है, युद्ध हो तो युद्ध करेगे और समर्पण करना हो तो समर्पण करेगे, राज्य छोड़ना हो तो राज्य छोड़ देगे…... जो भी जीवन में किया राम ने सब कुछ चेतना में और संतुलित तरीके से किया । इसी वजह से हम सबके आदर्श है क्योंकि उनमे आज़ादी है जीवन के प्रत्येक क्षणो में सहजता से गुजरने की …..
वो इस संस्कृति के प्रतिनिधि है क्योंकि उन्होने स्थिरता, शांति और न्याय को अपने जीवन में जिया है …..
भारत में राम आत्मा है हमारी और यह घायल भारत की आत्मा को पुनर्जीवित करने जैसा है ….
श्रीराम भारत के बहुसख्यक समाज के लिए भगवान है और जिनके लिए भगवान नही भी है, उनके लिए आचरण के मापदंड तो है ही। यह मंदिर सम्पूर्ण राष्ट्र की अभिलाषा का प्रकटीकरण है यह भारत के स्वाभिमान, आत्मसम्मान और भारत की आध्यात्मिक विरासत का विजयगान है………
इसलिए सहयोग जरूर कीजिएगा और हा निधि तो केवल माध्यम होता है विषय समर्पण और राम की गिलहरी बनने का है …… राम के लिए, राम मंदिर के लिए .....गिलहरी सा योगदान सभी का हो ऐसी प्रार्थना🙏जय श्रीराम
राममन्दिर राष्ट्रमंदिर अयोध्या श्रीराम समर्पण सम्पूर्ण भारतमय अभियान
🙏🚩 जय श्री राम🚩🙏
0 $type={blogger}:
Post a Comment