भव्य राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग हेतु अपील (prajapati smaaj apil )
*भव्य राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग हेतु अपील*
जय श्री राम! प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर उनके भव्य और दिव्य मन्दिर के निर्माण का कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भूमिपूजन पश्चात प्रारम्भ हो गया है I आप सभी श्रीराम भक्तों से निवेदन है किआप मन्दिर निर्माण हेतु यथाशक्ति व यथासंभव दान करें. इस अभियान में मंदिर निर्माण हेतु स्वैच्छिक रूप से दिया गया आर्थिक सहयोग भी स्वीकार किया जाएगा. इसके लिए 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन उपलब्ध रहेंग। उससे अधिक राशि हेतु आप चेक के माध्यम से भी आर्थिक सहयोग / दान दे सकते हैं , जिसकी रसीद आपको उपलब्ध करवाई जाएगी I
सभी प्रकार का आर्थिक सहयोग 80 G के अंतर्गत आयकर छूट में शामिल हैI
इस अभियान हेतु विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता आप सभी के मध्य अगले 1.5 माह तक अनुरोध हेतु प्रचार करेंगे , आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि आप उन्हें अधिकाधिक सहयोग कर भव्य व ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं I
धन्यवाद
हुकमा राम सिंघाटिया उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर ज़िला( पश्चिमी ) विहिप
0 $type={blogger}:
Post a Comment