श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग डूंगर जी मटकी वाले जोधपुर (Jodhpur prajapati Samaaj Donation for Shri Ram Mandir Development )
आज मकर सक्रांति के पावन पर्व पर जीजा श्री आदरणीय चंद्र प्रकाश जी पुत्र श्री डूंगर राम जी । डूंगर जी मटकी वालों ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 1,21,111 ₹ का सहयोग किया। चेक माताजी पतासी देवी और बड़े भाई साहब कानाराम जी के हाथों से दिया गया। चेक लेने हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के शास्त्री नगर के अधिकारी और संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख आदरणीय महेंद्र कुमार जी दवे की उपस्थिति में दिया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment