वृक्षारोपण करो पर्यावरण बचाओ का संदेश श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा आज नई सड़क, घंटाघर ( plantation program jodhpur prajapati samaj jodhpur)
वृक्षारोपण करो पर्यावरण बचाओ
का संदेश श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा आज नई सड़क, घंटाघर क्षेत्र में हरियाली अमावस्य सावन सोमवार के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें पीपल, नीम, अशोक, बिल्व पत्र सहित कई पौधे समिति के अध्यक्ष केशव कुमार कवाड़िया के मिशन जुलाई माह 1000 पौधे लगाने के तहत आज वृक्षारोपण किया इस अवसर पर समिति के संरक्षक दशरथ कवाड़िया, कालूराम कारवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन ऐणिया (भासा) ,धर्मेंद्र गुड़िया प्रधानाचार्य, प्रकाश चंद्र जाजपरा, सुरेश कुमार घोड़ेला, प्रदीप कुमार कवाड़िया, तुषार,शंकर लाल कवाड़िया, राजेश घोड़ेला, हेमाराम, रामपाल, गणेश जलवानिया सहित कई लोगों ने वृक्षारोपण किया तथा इनके सार संभाल के लिए लोगों को वृक्ष मित्र बना कर उनको दायित्व दिया गया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment