धोरीमना के एक सब्जी विक्रेता की बेटी करेगी साहित्य पर शोध कुमारी पेम्पो प्रजापति को ग्लोबल कोरिया स्काॅलशिप में मिली जगह
धोरीमन्ना 23 जुलाई । कहते हैं कि इंसान अगर कठिन से भी कठिन कार्य करने कि ठान लेता है तो भगवान उसकी कामना पुरी करता है । ऐसा कारनामा धोरीमना प्रजापत समाज की एक सब्जी विक्रेता की बेटी ने करके दिखाया । धोरीमन्ना कि कुमारी पेम्पो को ग्लोबल कोरिया स्काॅलशिप में मिली जगह । इसके तहत पेम्पो को दक्षिण कोरिया के ईवाह वूमेन यूनिवर्सिटी ने जाकर पढ़ने का मौका मिलेगा । वही उसकी पढ़ाई से लेकर रहने खाने-पीने तक का सारा खर्च दक्षिण कोरिया की सरकार उठाएगी । जिसमें प्रति वर्ष 14 हजार डोलर दिये जायेंगे । वर्तमान में पेम्पो 1 साल से चेन्नई तमिलनाडु मैं कोरिया कंपनी में कार्य कर रही थी ।
धोरीमना सब्जी विक्रेता एवं ऐसा कारनामा करने वाली बेटी कुमारी पेम्पो के पिता भीखाराम प्रजापत खारा डेर (ओगाला) हाल निवासी धोरीमन्ना ने बताया कि मेरे परिवार में दो लड़का दो लड़कियां हैं । उसमें बड़ा पुत्र अमराराम हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ में बीएमएस कर रहा है । चोथै नम्बर कि बेटी कुमारी भाग्यश्री ने वर्तमान आये कला विज्ञान के परिणम में निजी विद्यालय में अध्ययन कर 87.40 प्रतिशत हासिल किये । और दुसरे नम्बर का बेटा मनोज कुमार शिक्षा के साथ छोटा मोटा कारोबार कर रहा है । एवं बताया कि मैं धोरीमना मुख्य सड़क मार्ग सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं । वही मैं और मेरी पत्नी दोनों और शिक्षित होने के बाद अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनको उच्च शिक्षा दिलाने को लेकर रात दिन मेहनत की आज मेरे बच्चों ने मेरी रात दिन की की गई मेहनत को सफल बनाया मुझे बच्चों पर गर्व है ।
गौरतलब है कि पूरे राजस्थान में प्रजापत समाज की एक मात्र पहली बालिका है जो इस उच्च स्तर पर पहुंची है । स्काॅलशिप के लिए पुरे भारत वर्ष से 20 जनों का दक्षिण कोरिया के ईवाह वूमेन यूनिवर्सिटी ने सलेक्शन हुआ । जिसमें कुमारी पेम्पो प्रजापत का पांचवां स्थान हासिल किया ।
बधाई को लेकर लगा तांता --- अशिक्षित परिवार में शिक्षित बच्चों द्वारा किए गए कारनामों को लेकर प्रजापत समाज एवं धोरीमना मुख्यालय के लोगों में चर्चा का विषय बन गया । दिन भर लोगों द्वारा बधाई देने को लेकर तांता लगा रहा । वही लोगों में धोरीमना की एक सब्जी विक्रेता की बेटी ने अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उच्च स्तर पर पहुंचने पर लोगों में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा वही उन पर नाज करते नजर आए ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment