15 अगस्त को रिलीज होगा गाना ‘‘करूं कोनी बात‘‘
जोधपुर। प्रजापति समाज से उभरते हुए नए कलाकार रैपर चकेणिया (सुनिल प्रजापति) जो हाल ही में अपने एक नए गाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिनका गाना सूट हो गया है और 15 अगस्त के दिन यूट्यूब के The Poetry Chakeniya चैनल पर रिलीज होगा। गाने में मुख्य भूमिका स्वयं चकेणिया ने निभाई है जिसका म्यूजिक भी चकेणिया ने दिया है और डायरेक्टर भी चकेणिया ही है। कैमरा मैन सुंदर प्रजापति हैं।
गाने का नाम ‘‘करूं कोनी बात‘‘ है! तथा इस गाने को बनाने के पीछे इनका उद्देश्य यह है कि समाज के युवा अवसर को लेकर हताश रहते हैं, अवसर के इंतजार में रहते हैं जबकि इनका कहना है कि अवसर हम खुद उत्पन्न कर सकते हैं तथा गाना कई अलग-अलग लोकेशन पर सूट हुआ है! गाने में हिंदी और मारवाड़ी दोनों भाषाओं का उपयोग किया गया है! आजकल के गानों का जैसा दौर हैं उसी प्रकार हिप हॉप गाना हैं। इससे पहले भी इन्होंने कई अच्छे गाने बनाए और सभी का मनोरंजन किया जिसमें ‘‘पीलो मेरे साथ,’’ ‘‘कुछ लोग‘‘ आदि गाने शामिल हैं ‘‘करूं कोनी बात‘‘ गाने के बोल कुछ इस प्रकार है
मैं करूं कोनी करुं कोनी बात,
मारा काम माई दिखे मेरी औकात,
मैं टेक ओवर कर रिया
पाछो देख मैं आवर टेक कर रिया
0 $type={blogger}:
Post a Comment