श्रीपतिधाम नन्दनवन राजपुरा, सिरोही के पावन परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति सम्पोषण के लिये वट का रोपण कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ करते हुए (plantation Program for good environment rajasthan )
श्रीपतिधाम नन्दनवन राजपुरा, सिरोही के पावन परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति सम्पोषण के लिये वट का रोपण कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ करते हुए(पूर्व में 3500 पौधे लगे हुए है) श्रीपतिधाम के कार्यकर्ता व अतिथिगण-परम पूज्य श्रद्धेय महाराजश्री, पिण्डडवाड़ा नगर पालिका के चेयरमेन श्री जितेन्द्रजी प्रजापति, नया सानवाड़ा सरपंच श्रीमति अलका रावल, पार्षद श्रीछगनजी बी टाक, श्रीसेरारामजी आईमाता होटल पालड़ी एम, श्रीतारारामजी प्रजापति पिण्डवाड़ा, श्री हीरालालजी वीरवाड़ा, श्रीअमृतजी नान्दिया, श्री मंछारामजी घांची, राजस्थान पत्रिका सिरोही के हेड श्री अमरसिंहजी राव, सिरोही जिला संवादाता भरतजी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहें। जिसके छायाचित्र की झांकी
0 $type={blogger}:
Post a Comment