UP SE झारखंड में महिला द्वारा का जागरूकता अभियान चलाया गया
आज दिनांक 18/05/2018को झारखंड राज्य जनपद बोकारो के बारादिह में महिलाओं का जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें एकीकरण अर कुटीर उद्योग को लेकर चर्चा हुई।सारी महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं।
कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती सरिता पंडीत ने श्री सुमन पंडीत व अन्य क्रांतिकारी सहयोगीयो के देख रेख मे किया अतः इससे साफ जाहिर होता है कि मिशन देश के कोने कोने मे प्रभावी है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चिंतन शिविर को सफलता का मुर्तिरुप देने के एवज मे हार्दिक अभिनंदन व वंदन करते है आशा है कि कबीर के पॉवन धरती की यह चिनगारी ज्वाला बनकर उभरेगी.
न्यूज रिपोटर्स रामजीलाल प्रजापति टोंक राजस्थान
0 $type={blogger}:
Post a Comment