DPSS EDUCATION MEETING TONK दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान की तरफ से शिक्षा दान महादान टोंक मिटिगं में 24असहाय बच्चों के स्कूल फार्म सत्यापन किऐ छात्रवृत्ति देने के लिए ।
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान की शिक्षा दान महादान की मिटिगं *20मई को टोंक में सम्पन हुई*
*समय 11:00बजे*
*स्थान शिव मन्दिर प्रजापति छात्रावास अंम्बिका कालोनी टोंक*शिक्षा महादान के अन्तर्गत टोंक जिले से प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या 24 रही l
जिसके अन्दर आज पहली बार देखने को मिला की व्यक्तियों की संख्या से ज्यादा महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली l
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक निर्मलेश दक्ष द्वारा समिति के द्वारा किये हुए कार्य से सभी को अवगत कराया व शिक्षादान महादान के बारे में चर्चा की l
इस दौरान श्री भंवर लाल प्रजापति (मास्टर सिसोला) ने कहा कि संस्थान गत वर्ष से अपने शिक्षादान महादान अभियान से समाज के असहाय व जरुरत मंद बच्चो को शिक्षा हेतु आर्थिक अनुदान दे रहा है और इसके लिए संस्थान के सदस्य बधाई के पात्र है और उन्होंने संस्थान के मुख्य संरक्षक को शिक्षा दान महादान का दुपट्टा पहनाकर आगामी अभियान के लिए तन मन धन से सहयोग करने का वादा किया l
इसी प्रकार सांवरमल प्रजापति ट्राफिक पुलिस टोंक ने कहा कि संस्थान अब अकेली नहीं है इसके साथ टोंक जिले की समस्त युवा शक्त्ति है और शिक्षित समाज विकशित समाज सपना दूर नहीं है।
इसी मीटिंग के दौरान विवाह सम्मलेन समिति टोंक जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री श्योजी राम जी प्रजापति व BSNL अधिकारी श्रीमान रूपनारायण जी प्रजापति मेहन्दवास ने मीटिंग के दौरान प्राप्त 24 आवेदन प्रपत्रो को संस्थान को देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकाश संभव है और हम सभी मिलकर दूसरे राज्य स्तरीय शिक्षा महादान को सफल बनाएंगे
कार्यक्रम के दौरान दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान के संरक्षक सीताराम प्रजापति,प्रदेशा अध्यक्ष श्रीमान कैलाश जी प्रजापत व टोंक जिला अध्यक्ष रामजीलाल प्रजापति,कोषाध्यक्ष गिर्राज प्रजापति,सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष श्री बनवारी लाल प्रजापति,सचिव सीताराम प्रजापति, प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मी नारायण जी,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति प्रकाश प्रजापत,घनश्याम प्रजापति,जयराम जी मुंडिया, शंकर लाल जी, मायाराम जी प्रजापति एवं समस्त प्रजापति समाज बंधु मौजूद थे l
रामजीलाल प्रजापति
जिला अध्यक्ष टोंक
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान
राजस्थान
0 $type={blogger}:
Post a Comment