दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान द्वारा द्वितीय राज्य स्तरीय शिक्षा दान महा दान समारोह के लिए *20 मई रविवार 2018* को शिव मंदिर व छात्रावास प्रांगण, अंबिका कोलोनी टोंक में एक मीटिंग आयोजित की जा रही है (Prajapati Samaj Tonk programme 2018)
आप सभी समाज बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान द्वारा द्वितीय राज्य स्तरीय शिक्षा दान महा दान समारोह के लिए *20 मई रविवार 2018* को शिव मंदिर व छात्रावास प्रांगण, अंबिका कोलोनी टोंक में एक मीटिंग आयोजित की जा रही है और आप सभी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर संस्थान के शिक्षित समाज विकसित समाज के सपने को साकार करने में सहभागी बनें।
संस्थान 23 अगस्त को ही पंजीकृत हुआ है और अपने कार्यों के बलबूते संपूर्ण राजस्थान के युवाओं में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है।
गत वर्ष भी प्रथम राज्य स्तरीय शिक्षा दान महा दान अभियान में टोंक जिले के बच्चे लाभान्वित हुए थे, उपरोक्त मीटिंग में संस्थान के सभी संस्थापक सदस्य पहुँच रहे हैं और पारदर्शिता और विश्वसनीयता ही संस्थान की पहचान है।
आप किसी भी प्रकार की जानकारी या शंका का समाधान मीटिंग में जरूर करें और समाज के असहाय और जरूरत मंद बच्चों की पहचान कर उन्हें भी लायें और उनके आवेदन जमा करवाये
*शंकर लाल प्रजापति गेरोली दुनी टोंक*
*समाज सेवक*
*9829210434*
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
न्यूज कॉर्नर
0 $type={blogger}:
Post a Comment