TONK / कुम्हार समाज की 9कन्याओं का सामूहिक विवाह टोंक में 30अप्रैल को संम्पन हुआ
टोंक के पास गांव अरनियाॅ केदार में प्रजापति समाज का एक साथ 9कन्याओं का सामूहिक विवाह एक साथ हुआ ।
छोटे से गाँव में एक साथ इतने बरातीयों का नजारा देखकर गाँव वाले भी बहुत प्रशंसा करते दिखे ।
सभी ने कुम्हार समाज की प्रशंसा की ओर कहा की आज कुम्हार समाज में एकता देखने को मिली हैं की एक सात नो गाँव के बरातीयों ने एक साथ बैण्ड बाजे पर नाच कर एकता की मिशाल कायम की हैं ।
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान टोंक के जिला अध्यक्ष ने विवाह समारोह में जाकर सभी वर वधुओ को आशीर्वाद दिया ।
शादी के कुछ नजारे हसीन पल
अगुनी की रस्म करते हुए
बड़बेवड़ा की रस्म अदा करते हुए समाज की महिलाएँ
वर वधुओ को आशीर्वाद दिया दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान की समस्त परिवार की तरफ से रामजीलाल जी प्रजापति टोंक अध्यक्ष
0 $type={blogger}:
Post a Comment