प्रजापति कुम्हार समाज संस्थान जोधपुर महानगर द्वारा अयोजित निःषुल्क सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन हुआ इस आयोजन के आप सभी स्वजातिय बंधु साक्षी है मारवाड की धरा पर आज दिन तक इतना बडा भव्य आयोजन नही हुआ (thanx All Prajapati Bandhu for Completed Vivah Sammelan 2018)
स्वजातिय बंधुओं
सादर नमस्कार
प्रजापति कुम्हार समाज संस्थान जोधपुर महानगर द्वारा अयोजित निःषुल्क सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन हुआ इस आयोजन के आप सभी स्वजातिय बंधु साक्षी है मारवाड की धरा पर आज दिन तक इतना बडा भव्य आयोजन नही हुआ । इस आयोजन की सफलता के लिए सभी भामाशाओं, वर-वधु के परिवार, महिला संस्थान, युवा कार्यक्रता, सभी पदाधिकारी कार्यक्रतओं एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगीयों का आयोजन समिति अन्तरमन की गहराईयों से आभार ज्ञापित करती है भविष्य में भी आप का स्नेह सहयोग मिलता रहे । इसी आशा विश्वास के साथ ।
निवेदन
प्रजापति कुम्हार समाज संस्थान, जोधपुर महानगर
प्रजापति समाज एक नई ऊर्जा के साथ नई लक्ष्यों के लिए अग्रसर..…...
ReplyDelete