Prajapati samaj marriage केशोराय पाटन में सामूहिक विवाह सम्मेलन संम्पन हुआ ।।
*केशोराय पाटन में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ।*
राजस्थान के बूंदी जिले के केशोराय पाटन कस्बे में हाडौती प्रजापति समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन हजारो समाज बन्धुओं की उपस्थिति में व मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा एवं वरिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ नईदिल्ली मुम्बई के राष्ट्रिय महामन्त्री नन्दलाल प्रजापति कोटा महासंघ के जिला अध्यक्ष जमनाशंकर प्रजापति,महासंघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कैलाश प्रजापति कोटा एवं समाज एवं राजनेतिक कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बूंदी युवा महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश प्रजापति एवं समिति अध्यक्ष पन्नालाल प्रजापति ने किया।सम्मेलन में 40 वर वधुओं को परिणय सूत्र में बांधा गया।केशोराय पाटन के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सबका साथ सबका विकास इसी धारणा से हमसब मिलकर समाज का नाम रोशन करें ।
रामजीलाल प्रजापति टोंक
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान ।
आपकी अपनी संस्था
0 $type={blogger}:
Post a Comment