सवाई प्रजापति बाड़मेर प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ मंत्री मनोनीत
प्रजापति युवा शक्ति संगठन राजस्थान की मीडिया प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का विस्तार श्रीमान नारायण प्रजापति नागौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई! कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीमान सवाई प्रजापति बाड़मेर को राजस्थान मीडिया प्रकोष्ठ मंत्री के पद पर सुना गया इस अवसर पर ओम प्रकाश प्रजापति, सतीश प्रजापति ,श्रवण प्रजापति, कैलाश प्रजापति,ईश्वर प्रजापति, जोगाराम प्रजापति आदि समाज बंधुओं ने खुशी जाहिर की और प्रदेश नारायण प्रजापति का हार्दिक आभार व्यक्त किया!
0 $type={blogger}:
Post a Comment