Great donation from tonk district / टोंक से शिक्षा दान महादान की जबर्दस्त सुरूवात दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान के नेतृत्व में
टोंक जिले में शिक्षा दान महा दान अभियान की जबरदस्त शुरुआत
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान द्वारा आगामी द्वितीय राज्य स्तरीय शिक्षा दान महा दान समारोह के लिए संस्थान के टोंक जिला अध्यक्ष श्री रामजीलाल प्रजापति ने आज कई जगह समाज बंधुओं को समाज के असहाय और जरूरत मंद भाइयों के लिए कार्य कर रही संस्थान के बारे में अवगत कराया और समाज बंधुओं को संस्थान की विश्वसनीयता और पारदर्शिता के बारे बताते हुए आह्वान किया कि संस्थान के द्वितीय राज्य स्तरीय शिक्षा दान महा दान अभियान में आप सभी अपना वैचारिक समर्थन और भावनात्मक सहयोग दे ।
समाज बंधुओं द्वारा शिक्षित समाज विकसित समाज की अवधारणा को साकार करने हेतु तत्काल संस्थान का समर्थन कर भावनात्मक अंशदान दिया गया और कहा गया कि संस्थान की युवा शक्ति जो काम कर रही है, वो प्रशंसनीय हैं और इसकी विश्वसनीयता और पारदर्शिता को आगामी समय में बनाये रखना ।
भावनात्मक सहयोग देने वालों की सूची:
(1)कैलाश जी प्रजापति ककराज खुर्द 500रूपये
(2)केसर जी प्रजापति ककराज खुर्द 500रूपये
(3)रामलाल जी प्रजापति ककराज खुर्द 150रूपये
(4)प्रेम जी प्रजापति ककराज खुर्द 101रूपये
(5)नानूलाल जी प्रजापति कलमण्डा 151रूपये
(6)जगदीश जी प्रजापति कच्छोल्या 151रूपये
(7)छीतर जी प्रजापति गहलोत 151रूपये
(8)गेन्दीलाल जी प्रजापति ककराज खुर्द 500रूपये
(9)बाबुलाल जी प्रजापति ककराज खुर्द 600रूपये
(10)कालूराम जी प्रजापति ककराज खुर्द 500रूपये
(11)कालूराम जी प्रजापति ठिकरीया 151रूपये
(12)श्योपाल जी प्रजापति ककराज खुर्द 200रूपये
(13)सुवालाल जी प्रजापति ककराज खुर्द 1100रूपये
(14)रामलाल जी प्रजापति हाथपुरा 500रूपये
(15)मन्ना जी प्रजापति ककराज खुर्द 500रूपये
(16)कालूराम जी प्रजापति गुडा 51रूपये
(17)रतन जी प्रजापति ककराज खुर्द 251रूपये
(18)सुखपाल जी प्रजापति ककराज खुर्द 150रूपये
(19)श्योजी जी प्रजापति ककराज खुर्द 200रूपये
(21)हाजरी जी प्रजापति ककराज खुर्द 100रूपये
(22)सुवालाल जी प्रजापति डारडा तुर्की 500रूपये
(23)लक्ष्मीनारायण जी प्रजापति सिसोलाव 500रूपये
(24) प्रहलाद जी प्रजापति चाकसू 100रूपये
सभी समाज बंधुओं को उनके भावनात्मक सहयोग के लिए संपूर्ण संस्थान की ओर से दिल से हार्दिक आभार और हम वादा करते हैं कि जिस विश्वास और सोच के साथ आपने इस युवा टीम पर विश्वास जताया है, हम उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे और आप सभी द्वारा दिये गये अंशदान का एक एक रूपया केवल समाज के असहाय और जरूरत मंद भाइयों की शिक्षा पर खर्च होगा।
दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान
सम्पर्क नम्बर 9829287938
0 $type={blogger}:
Post a Comment