महिलाओं द्वारा प्रथम बार प्रजापति समाज का मातृदेव भवः सम्मान 1 अपे्रल को गार्गी पुरस्कार विजेता बालिकाओं के साथ 70 वर्ष से अधिक 121 वृद्ध महिलाओं का सम्मान किया जाएगा
🙏जय श्रीयादे माई की🙏
आज दिनांक 31.3.18 को शाम 6.बजे निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन जोधपुर महानगर के कोर कमेटी की मिटींग रखी गई है,,,
जिसमे विनायक जी,,लग्न,,व भूमीपूजन की तारीख पर विचार विमर्श किया जायेगा,,, आप सभी पदाधिकारी,भामाशाह,और कार्यकर्त्ता सादर आमंत्रित हे,,
स्थान......
रामदेव जी का मंदिर,, नयाबास जोधपुर
🙏🌹☝🌹एक ही लक्ष्यमहिलाओं द्वारा प्रथम बार
प्रजापति समाज का मातृदेव भवः सम्मान 1 अपे्रल को
गार्गी पुरस्कार विजेता बालिकाओं के साथ
70 वर्ष से अधिक 121 वृद्ध महिलाओं का सम्मान किया जाएगा
सैनाचार्य श्री अचलानंद महाराज द्वारा कार्यक्रम के बैनर का लोकापर्ण हुआ ।
प्रजापति (कुम्हार) समाज संस्थान जोधपुर महानगर एवं प्रजापति (कुम्हार) महिला संस्थान जोधपुर महानगर द्वारा 01 अपे्रल को सूचना केन्द्र के प्रागण में आयोजित होने वाले मातृदेव भवः सम्मान समारोह के बेनर का लोकापर्ण सैनाचार्य अचलानंदगिरी महाराज द्वारा किया ।
प्रजापति (कुम्हार) महिला संस्थान जोधपुर महानगर अध्यक्ष पार्वती घोडेला के अनुसार प्रजापति (कुम्हार) समाज संस्थान जोधपुर महानगर एवं प्रजापति (कुम्हार) महिला संस्थान जोधपुर महानगर द्वारा 01 अपे्रल,2018 रविवार को सूचना केन्द्र के प्रागण में आयोजित होने वाले मातृदेव भवः सम्मान समारोह के बैनर का लोकापर्ण सैनाचार्य अचलानंदगिरी महाराज के कर कमलो द्वारा सम्पन हुआ ।
एक सौ इक्किस वृद्ध महिलाओं का सम्मान होगा ।
समाज में सत्तर वर्ष से अधिक एक सौ इक्किस वृर्द्ध महिलाओं का 1 अपे्रल रविवार को दिन के 1 बजे सूचना केन्द्र के सभागार में आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह में षाॅल अभिनंदन पत्र, दुपटा, श्रीफल भेट कर सम्मानित किया जाएगा इस समारोह में समाज की प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, बेटी को उच्च शिक्षा दिलाओं एवं नारी का सम्मान आदी पर कार्यक्रम का आयोजन होगा । एक माह से तैयारिया कर रही है सौ से अधिक महिलाए ।
कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिए गत एक माह से सौ से अधिक महिलाए तैयारियों में जुटी हुई है जिस में पार्वतीदेवी घोडेला, विमला नराणिया, सुमन ब्रांदणा, सरस्वती अजमेरिया, लक्ष्मी एणिया, गुड्डी चन्दवाडिया, सन्तोष मेराणिया, सुशिला एणिया, रमादेवी कालबाल, कौशल्या एणिया, पुष्पादेवी मनोरिया, बाली देवी घोडेला, सन्तोष मनोरिया, मैना एणिया, मुन्नी अजमेरिया, कुसुमलता कवाडिया, हीरा बेतेडिया, दुर्गा भडकोलिया, निशा कुण्डवाल, नीरजा एणिया, गीता रावरिया, कौशल्या घोडेला, जयश्री नराणिया, सहीत सैकडो कार्यक्रता व्यवस्थाओं में लगे हुए है ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment