अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्भकार) के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलम भरतपुर (राजस्थान) में सम्पन हुआ
अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्भकार) के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलम भरतपुर (राजस्थान) में सम्पन हुआ
महासंघ द्वारा 8 अप्रैल को भोपाल के सनसिटी गार्डन, वैरागढ़ रोड, लालघाटी में विराट युवा महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम की सफलता व प्रचार के लिए युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलम भरतपुर (राजस्थान) में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रजापति महेंद्र मावर, अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री तेजसिंह बगेनिया व अतिथि अन्य जिलों के युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार भरतपूए, डॉ. मोहर सिंह प्रजापति करोली, बृजमोहन प्रजापति अलवर, दीपक प्रजापति दौसा, रामनिवास प्रजापति धौलपुर से थे प्रजापति महेंद्र मावर ने भोपाल में होने जा रहे विराट युवा महाकुम्भ की जानकारी दी जिसमे विश्व की सबसे छोटी उचाई की महिला ज्योति आमगे नागपुर से, पदम् श्री पुरष्कार से सम्मानित मोहनलाल जी उदयपुर से, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल प्रजापति हरियाणा से आदि 40 से भी अधिक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा तेजसिंह बगेनिया ने भरतपुर में बन रहे प्रजापति छात्रावास के दानदाताओ का सम्मान किया मंच का संचालन फूलसिंह बगेनिया व दिनेश प्रजापति ने किया
0 $type={blogger}:
Post a Comment