Vishal Nishulk chiktsa Shivir chorai patti shri yaade mata Prajapati samaj vikaas santhan Raj.
प्रेस विज्ञप्ति
विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर
चौराई पट्टी श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान( रजि.)साथीन के व ताराबाई देसाई आफथल्मिक चैरिटेबल ट्रस्ट, जिला अंधता निवारण समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
दिनांक:- 29 मार्च 2018
समय:- प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे
जांच स्थल:- प्रजापति छात्रावास पीपाड़ शहर में आयोजित हुआ।
संस्थान के अध्यक्ष केशव कुमार कवाड़िया ने बताया कि इस कैंप में फेको पद्धति द्वारा आंखों का 442 रोगियो की जाच कर 54 लोगो के निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। जांच कर ऑपरेशन ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय, शास्त्री नगर, जोधपुर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव देसाई, डॉ राजीव देसाई करेगे ।
महासचिव माणकलाल कवाड़िया ने बताया कि इनके साथ फिजीशियन डॉक्टर संदीप जोशी, व
हड्डी रोग विशेषज्ञ:- डॉ सुमित प्रजापत ने पेट जाँच सांस की तकलीफ, ब्लड प्रेशर, शुगर संबंधित कई बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवाई एवं परामर्श दिये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री अर्जुनलाल गर्ग विधायक बिलाड़ा, दुलीचंद सोनी, पार्षद धनराज सोलंकी पीपाड़ शहर अध्यक्ष भाजपा ,चेनाराम खुडिया, केशवकुमार कवाड़िया, रामचंद्र माली व्यापार मंडल अध्यक्ष बिलाड़ा, प्रभाकर टाक पूर्व चेयरमैन पीपाड़ शहर, सहित कई लोग मंचासीन थे जिन्हें माला साफा और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रजापति समाज के मंगलाराम मंडावरा, भंवर लाल गाडुणिया, किरताराम ब्रान्धणा,तेजाराम मंडावरा , सत्यनारायण घोड़ेला,श्याम लाल घोड़ेला, चेनाराम हाटवा, ओमाराम मुलेरा मानकराम बेतेड़िया ,मांगीलाल ब्रान्धणा, भागुराम ओलवी, भंवरलाल हाटवा, ओमाराम गाडुणीया, नेमाराम मंडावरा,सुनील घोड़ेला, मोहनलाल कारवाल, जितेन्द्र गडुणिया,केवलराम बेतेड़िया ,सहित कई लोगों ने अपनी सेवाये दी ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment