प्रजापति युवा शक्ति संस्थान (रजि.) की बैठक में आगामी कार्यक्रम
🙏जय श्री श्रीयादे माता जी री🙏
आज रविवार दिनांक 24-12-2017 को को प्रजापति युवा शक्ति संस्थान (रजि.) की बैठक में आगामी कार्यक्रम गोठ की तारीख 28 जनवरी तय की गई एवं कार्यक्रम संयोजक के तौर पर *सिकंदर जी जलवाणीया व पंकज जी घोड़ेला* को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
मीटिंग में गोठ का मेनू भी तय किया गया व उसे बनाने के लिए *सिकंदर जी जलवाणीया* को नियुक्त किया गया। गोठ का स्थान व प्रति व्यक्ति शुल्क अगली बैठक में तय करके सबको सूचित कर दिया जाएगा।
गोठ के लिए कल क्षेत्र निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद सभी विकल्प में से सबसे सुविधाजनक जगह को फाइनल किया जाएगा। गोठ के स्थान के लिए सभी अपने सुझाव दे सकते है, जो भी सबसे अच्छी जगह होगी उसको फाइनल किया जाएगा।
बाकी की जानकारी अगली बैठक में तय की जाएगी।
धन्यवाद
0 $type={blogger}:
Post a Comment