बड़ली भैरुनाथ पैदल यात्रा
🙏जै श्री श्रीयादे माता🙏 🙏जै भैरुनाथ🙏
बड़ली भैरुनाथ पैदल यात्रा
-----------------------------------------------------------
श्री श्रीयादे माता मंदिर मसुरिया से बड़ली भैरूजी पैदल यात्रा 21 जनवरी 2018 को
----------------------------------------------------------
हमे बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि श्री श्रीयादे माता मंदिर मसूरिया से जनवरी 2018 रविवार को एक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम के संदर्भ में रविवार 24 दिसम्बर साम 6-00 बजे एक मीटिंग रखी गई है, इस मीटिंग के दौरान इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
🙏🙏आप सभी की उपस्तिथी सादर प्राथनिय है।🙏🙏
निवेदक-(1) श्री श्रीयादे माता प्रजापत समाज संस्थान मसुरिया, जोधपुर (रजि.)
(2) श्री भीड़ भंजन युवा प्रजापति संगटन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 $type={blogger}:
Post a Comment